
- साथ छोड़ने की वजह का अभी खुलासा नहीं
- साथी ही मिलकर खरीद सकते हैं बाकी 20 फीसदी हिस्सा
- सचिन का समर्थन बहुत ही शानदार रहा-केरला ब्लास्टर्स
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी केरला ब्लास्टर्स में हिस्सेदारी खत्म कर दी है. आईएसएल क्लब ने रविवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी. केरला ब्लास्टर्स ने कहा कि सचिन का शानदार समर्थन रहा है और केरला ब्लास्टर्स फुटबाल क्लब (केबीएफसी) को अपना योगदान देने के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. वह हमेशा येलो आर्मी के सदस्य रहेंगे. अब हम खेल, फैन और केरल के लोगों की भावना के लिए काम करना जारी रखेंगे.
Online tickets available now:
— Kerala Blasters FC (@KeralaBlasters) September 14, 2018
Insider - https://t.co/5EIFCi0UGS
PayTM - https://t.co/nM9xYgTr5e
Offline tickets will be available soon. Watch this space for more updates!#KeralaBlasters #TeamUp4Kerala #HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/JsN4jNSBUg
यह भी पढ़ें: 'इन पांच गेंदबाजों' को बीसीसीआई ने टीम इंडिया की मदद को दुबई भेजा, पर...
पिछले दो दिनों से मीडिया के एक वर्ग में ऐसी खबरें आ रही थी कि संयुक्त अरब अमीरात के अरबपति एम ए यूसुफ ने सचिन से हिस्सेदारी खरीद ली है. सचिन की हिस्सेदारी को खरीदने को लेकर वास्तव में अलग-अलग चर्चा चल रही है. और सूत्रों की मानें, तो कई लोग इस हिस्सेदारी को खरीदने की दौड़ में हैं.
VIDEO: पिछले दिनों अजय रात्रा ने विराट कोहली के बारे में कुछ कहा था. और यह इंग्लैंड में सच साबित हुआ.
सचिन 2014 के पहले संस्करण से इस फ्रेंचाइजी का चेहरा थे.बयान में कहा गया कि आईक्वेस्ट, चिरंजीवी और अलु अरविंद के पास क्लब का 80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इन तीनों ने अब क्लब में सचिन के 20 फीसदी हासिल करने के लिए एक अंतिम करार किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं