यह ख़बर 24 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

भारत-पाक के बीच शांति दूत बनें तेंदुलकर : अकरम

खास बातें

  • पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम चाहते हैं कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दोनों पड़ोसी देशों के लिए शांति दूत बनें। तेंदुलकर के कल 40वें जन्मदिन से अकरम ने इस स्टार बल्लेबाज से दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने में मदद करने की अपील की।
लंदन:

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम चाहते हैं कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर दोनों पड़ोसी देशों के लिए शांति दूत बनें। तेंदुलकर के कल 40वें जन्मदिन से अकरम ने इस स्टार बल्लेबाज से दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने में मदद करने की अपील की।

अकरम ने कहा, ‘‘पाकिस्तान के लोग उन्हें आइकन, महान क्रिकेटर और महान बल्लेबाज के रूप में देखते हैं। भारत और दुनिया में उनका जितना सम्मान होता है पाकिस्तान के लोग भी उनका उतना ही आदर करते हैं।’’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने ‘बीबीसी’ रेडियो के विशेष कार्यक्रम ‘सचिन एट 40’ कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘वह सुपरस्टार है लेकिन कम बात करता है। वह सच्चा आदर्श है और वह दूत के रूप में इन दोनों देशों के बीच काफी मददगार और उपयोगी हो सकता है।’’