विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2012

मुंबई इंडियंस ने सचिन के आईपीएल में न खेलने की खबरों को किया खारिज

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मुम्बई इंडियंस फ्रेंचाइजी टीम ने बुधवार को साफ किया कि उसके कप्तान सचिन तेंदुलकर चार अप्रैल से शुरू हो रहे पांचवें संस्करण में हिस्सा लेंगे। टीम के मुताबिक सचिन अपने अंगूठे के एक पुराने चोट की नियमित जांच के लिए लंदन गए हैं।

मुम्बई इंडियंस ने अपने बयान में कहा, "सचिन 31 मार्च को टीम के अभ्यास शिविर से जुड़ेंगे। यह शिविर वानखेड़े स्टेडियम में जारी है। वह आईपीएल-5 के लिए हर लिहाज से उपलब्ध रहेंगे।" "सचिन इन दिनों लंदन में हैं। वह अपने अंगूठे के एक पुराने चोट की जांच के लिए डॉक्टर से मिलने गए हैं। "

तेंदुलकर मंगलवार को लंदन पहुंचे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि यह चोट फिर से उभर गई है और इससे निजात पाने के लिए उन्हें ऑपरेशन कराना होगा। लंदन में होने के कारण वह मंगलवार को मुम्बई में आयोजित भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अपने लम्बे समय के साथी राहुल द्रविड़ के विदाई समारोह में शिरकत नहीं कर सके थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, IPL-5, Mumbai Indians, सचिन तेंदुलकर, आईपीएल-5, मुंबई इंडियंस