विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2013

अंतिम रणजी मैच में सचिन तेंदुलकर पांच रन पर बोल्ड

अंतिम रणजी मैच में सचिन तेंदुलकर पांच रन पर बोल्ड
मनमोहन सिंह का फाइल फोटो
लाहली (रोहतक):

सचिन तेंदुलकर अपने करियर के अंतिम रणजी मैच की पहली पारी में पांच रन ही बना सके। सचिन को हरियाणा के स्टार गेंदबाज मोहित शर्मा ने बोल्ड किया।

वेस्टइंडीज के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट शृंखला के साथ क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे सचिन ने अभ्यास के तौर पर हरियाणा के खिलाफ रणजी मैच में खेलने का फैसला किया, लेकिन वह अपने खराब फार्म से छुटकारा नहीं पा सके।

सचिन इससे पहले आयोजित चैम्पियंस लीग की 10 पारियों में एक भी अर्द्धशतक नहीं लगा सके थे। 10 पारियों में उनका सर्वोच्च योग 48 रन रहा था। ऐसी उम्मीद थी कि सचिन लाहली में बड़ी पारी खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे, लेकिन मोहित ने ऐसा नहीं होने दिया।

सचिन को खेलते देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने लाहली स्थित बंसीलाल स्टेडियम का रुख किया। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी मुम्बई ने हरियाणा को इस ग्रुप-ए मैच में 134 रनों पर ढेर किया।

इसके बाद मुम्बई ने 32 रनों पर दो विकेट गंवा दिए। सचिन जब चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए पहुंचे तो दर्शकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। सचिन ने जोगिंदर शर्मा की गेंद पर अपना ट्रेडमार्क स्टेटड्राइव लगाते हुए अच्छा आगाज किया, लेकिन वह अपनी इस पारी को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके।

यह मैच चार दिनों तक चलना है और ऐसे में सचिन के पास एक बार और बल्लेबाजी करने का मौका है। हालांकि यह तभी सम्भव हो सकता है जब मुम्बई के गेंदबाज हरियाणा को सस्ते में समेटकर अपनी टीम को फिर बल्लेबाजी का मौका दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, सचिन तेंदुलकर का संन्यास, Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar Retirement, Sachin's Last Ranji Match, सचिन का अंतिम रणजी मैच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com