विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2013

सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं : जॉन राइट

सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं : जॉन राइट
सचिन तेंदुलकर का फाइल फोटो
नई दिल्ली: मुंबई इंडियन्स के कोच जॉन राइट ने आज कहा कि सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का फिरोजशाह कोटला के धीमे और स्पिन के अनुकूल विकेट पर खेलने का अनुभव त्रिनिदाद एवं टोबैगो के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अहम साबित होगा।

राइट ने कहा कि महान बल्लेबाज तेंदुलकर अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं और अपने बल्ले से योगदान देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, सचिन अच्छा है और बल्ले से अच्छी लय में लग रहा है। फिलहाल वह गेंद को खूबसूरती के साथ हिट कर रहा है। पर्थ स्कोरचर्स के खिलाफ पिछले मैच की तरह उसे शुरुआत से ही तेजी दिखानी होगी.. ट्वेंटी20 इसी तरह का खेल है। वह स्तरीय खिलाड़ी हैं और धीमे तथा स्पिन के अनुकूल विकेट पर उसका अनुभव हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा।

राइट ने कहा, सचिन अपने क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा है। चैम्पियन्स लीग टी20 के सेमीफाइनल में जगह बनाकर वह खुश है। उसे बड़े मैचों में खेलना पसंद है। तेंदुलकर मौजूदा टूर्नामेंट में काफी अच्छी फार्म में नहीं हैं और 15, 5 और शून्य रन की पारियां की खेल पाए हैं।

भारतीय टीम को कोचिंग के दौरान और अब के तेंदुलकर में फर्क के बारे में पूछने पर राइट ने कहा, सिर्फ इतना ही अंतर है कि अब उसके नाम पर अधिक रन दर्ज हैं। राइट ने स्वीकार किया कि पर्थ के खिलाफ उनके अंतिम लीग मैच में खिलाड़ी काफी दबाव में थे और किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि वे 14 . 2 ओवर में 149 रन के लक्ष्य को हासिल करके सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई इंडियन्स, सचिन तेंदुलकर, जॉन राइट, John Wright, Mumbai Indians, Sachin Tendulkar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com