South Africa vs India: टीम इंडिया के टेस्ट खिलाड़ी फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होने से पहले मुंबई में जुटे हैं, लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार सभी खिलाड़ी रवानगी से पहले खिलाड़ी प्रोटोकॉल के तहत तीन दिनी अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरेंगे. यह क्वारंटीन शुरू हो गया है. खिलाड़ियों को मुंबई हवाई अड्डे के पास एक पांच सितारा होटल में रविवार शाम तक जुटने के लिए कहा गया था और इसी समय से उनका प्रोटोकॉल शुरू हो जाएगा. और यह तीन दिन की अवधि पूरी करने के बाद टीम उड़ान भरेगी और दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद एक और क्वारंटीन पीरियड शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: अब केएस भरत ने बल्ले से दिखायी पावर, यह पारी दिलाएगी मेगा ऑक्शन में अच्छी रकम, Video
यह है भारत की 18 सदस्यीय टीम
1. विराट कोहली (कप्तान) 2. रोहित शर्मा (उप-कप्तान) 3. केएल राहुल 4. मयंक अग्रवाल 5. चेतेश्वर पुजारा 6. अजिंक्य रहाणे 7. श्रेयस अय्यर 8. हनुमा विहारी 9. ऋषभ पंत (विकेटकीपर) 10. ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) 11. आर. अश्विन 12. जयंत यादव 13. ईशांत शर्मा 14. मोहम्मद शणी 15. उमेश यादव 16. जसप्रीत बुमराह 17. शार्दूल ठाकुर 18. मोहम्मद सिराज. स्टैंडबॉय: 1. नवदीप सैनी 2. सौरभ कुमार 3. दीपक चाहर 4. अर्जन नगवासवाला
यह है दौरे की खास बात
रोहित शर्मा पहली बार पूर्ण कालिक टेस्ट उप-कप्तान नियुक्त हुए हैं, तो यह बतौर कोच राहुल द्रविड़ का पहला विदेशी दौरा है. और विराट की कप्तानी के साथ-साथ राहुल द्रविड़ के लिए भी मीडिया कोच को लेकर उनके बारे में राय बनाएगा. टीम इंडिया अभी तक दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है. यह बात बड़ी प्रेरणा के साथ-साथ बड़ा चैलेंज भी है.
यह भी पढ़ें: रोहित का इशारा, यह दिग्गज अब सफेद बॉल फॉर्मेट में लगातार टीम में खेलेगा, विराट के राज में तो...
टीम रवाना होगी चार्टर्ड फ्लाइट से
कोहली के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम 16 दिसंबर को चार्टर्ड फ्लाइट से जोहानेसबर्ग के लिए रवाना होगी. भारत दौरे में तीन टेस्ट और इतने ही वनडे मैच खेलेगा. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन से खेला जाएगा.
VIDEO: मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं