SA vs IND 2nd Test Day 2: दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने एक बाऱ फिर अपनी अहमियत साबित करते हुए लंच से पहले तक 3 अहम विकेट चटकाकर भारत को फिर से मैच में वापस ला दिया. दऱअसल दूसरे दिन के पहले घंटे में एल्गर और कीगन पीटरसन ने शानदार बल्लेबाजी की, दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी कर अफ्रीकी टीम की पारी को संभाल लिया था. लेकिन एक बार फिर इस सीरीज में शार्दुल ने शानदार गेंदबाजी की और पार्टनरशिप को तोड़कर भारत को मैच में वापसी करा दी. इस सीरीज में ठाकुर ने पहले टेस्ट में भी पार्टनरशिप तोड़ने वाले गेंदबाज बने थे. सेंचुरियन टेस्ट में शार्दुल ने डीकॉक और टेम्बा बावुमा के बीच पनपी 72 रन की साझेदारी को तोड़ा था तो वहीं रबाडा और जानसेन के बीच की साझेदारी को भी तोड़कर मैच का पासा पलच दिया था.
फैन्स को नए साल का तोहफा, इस टूर्नामेंट में खेलेंगे सहवाग, युवराज और हरभजन, जानें पूरी डिटेल्स
शार्दुल के कारनामें को देखकर वसीम जाफर ने ट्वीट किया और मजेदार बातें लिखकर लॉर्ड शार्दुल का सम्मान किया है. जाफऱ ने अपने ट्वीट में लिखा, "लॉर्ड शार्दुल और टीम इंडिया निष्पक्ष खेल में विश्वास करते हैं. इसलिए लॉर्ड कभी भी नए बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं करते हैं, उन्हें केवल तभी लाया जाता है जब एक साझेदारी हो और बल्लेबाज सेट हो जाएं. लॉर्ड फिर भी उन्हें पवेलियन भेजते हैं. "
Lord Shardul and team India believe in fair play. That's why Lord never bowls to new batsmen, he's only brought on once there is a partnership and the batsmen are set. Lord still gets them out though #SAvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 4, 2022
Save earth, this is the only place having Lord Shardul Thakur. pic.twitter.com/3Rr7sBhMfb
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 4, 2022
अब वांडरर्स में भी शार्दुल ने मुश्किल समय में भारत को सफलता दिलाकर दिखा दिया है कि वो भारत के सही ऑलरउंडर बनने की ओर अग्रसर हैं. बता दें कि दूसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका के 4 विकेट गिरे जिसमें से 3 विकेट 'लॉर्ड' शार्दुल ने चटकाए.
When Lord Shardul Thakur was born, the doctor was the one that cried and Lord patted him on the back.
— The Joker (Taylor's Version) (@Jokeresque_) January 4, 2022
3 Wickets in 5 Overs
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) January 4, 2022
LORD SHARDUL THAKUR #WhistlePodu | @ChennaiIPL pic.twitter.com/LyKdpSU0e1
जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं