विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

11 साल बाद आईसीसी इलीट पैनल में भारतीय अंपायर

11 साल बाद आईसीसी इलीट पैनल में भारतीय अंपायर
निरंजन शाह के साथ एस रवि (दाएं) : फाइल फोटो
नई दिल्ली: भारत के एस. रवि को साल 2015-16 के लिए अंपायरों के आईसीसी इलीट पैनल में शामिल किया गया है। उनके अलावा न्यूज़ीलैंड के अंपायर क्रिस गाफने को भी आईसीसी इलीट पैनल में जगह मिली है। ये दोनों बिली बाउडन और स्टीव डेविस की जगह लेंगे।

एस. वेंकटराघवन के बाद एस. रवि महज दूसरे भारतीय अंपायर हैं, जिन्हें अंपायरों के आईसीसी इलीट पैनल में शामिल किया गया है। इस इलीट पैनल की शुरुआत 2002 में हुई थी।

एस. रवि अब तक छह टेस्ट मैच, 24 वनडे और 12 टी-20 मुकाबले में अंपायरिंग कर चुके हैं। वर्ल्ड कप 2015 के दौरान रवि ने तीन मैचों में अंपायरिंग की थी।

कर्नाटक के 49 साल के एस. रवि ने अपनी नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा, "इलीट पैनल में शामिल अंपायरों के साथ काम करना में मुझे आनंद आता रहा है, अब पैनल में होने से मुझे नियमित तौर पर उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा।"  उन्होंने उम्मीद जताई है कि वे उच्च स्तरीय अंपायरिंग की चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।रवि को पैनल में

शामिल किए जाने पर बीसीसीआई के अंपायरों के इलीट पैनल के मेंटॉर और एडवाइजर साइमन टफेल ने खुशी जताई है। टफेल ने कहा है कि हमारा उद्देश्य अच्छे घरेलू अंपायर तैयार करना है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर कर सकें।

आईसीसी के इलीट पैनल में इंग्लैंड के सबसे ज़्यादा चार और ऑस्ट्रेलिया के तीन अंपायर शामिल हैं। इसके अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और भारत के एक-एक अंपायरों को पैनल में जगह मिली है।

पैनल में शामिल अंपायर हैं - अलीम दार (पाकिस्तान), कुमार धर्मसेना (श्रीलंका), एस इरासमस (दक्षिण अफ्रीका),
क्रिस गफाने (न्यूज़ीलैंड), इयान गाउल्ड (इंग्लैंड), रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड), रिचर्ड कैटलब्रो (इंग्लैंड), नाइजल एल लॉन्ग (इंग्लैंड), ब्रूस ऑक्सनफोर्ड (ऑस्ट्रेलिया), एस रवि (भारत), पॉल राइफल (ऑस्ट्रेलिया), रॉड टकर (ऑस्ट्रेलिया)।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एस रवि, इलीट अंपायर पैनल, आईसीसी, क्रिकेट अंपायर, S Ravi, Cricket Umpire, ICC Elite Panel, BCCI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com