Ruturaj Gaikwad in Vijay Hazare Trophy 2022: विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने फिर से धमाका किया और आसाम के खिलाफ मैच में 125 गेंद पर 168 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में गायकवाड़ ने 14 चौके और 6 छक्के उड़ाए. बता दें कि क्वार्टरफाइनल में गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाए थे और 220 रन की पारी खेली थी. अब सेमीफाइनल में भी ऋतुराज के बल्ले ने कोहराम मचाया है और चौके और छक्के की बरसात कर गेंदबाजों की हवा निकाल दी है. हालांकि सेमीफाइल में गायकवाड़ दोहरा शतक लगाने से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी ने भी फैन्स का दिल जीत लिया. गायकवाड़ ने 133.33 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. बता दें कि गायकवाड़ ने 88 गेंद पर अपना शतक भी पूरा किया था.
WATCH - Red-hot @Ruutu1331 smashes another massive ton in the #VijayHazareTrophy
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 30, 2022
https://t.co/TzsWpaFowa #MAHvASM #VijayHazareTrophy #SF2
Captain Ruturaj Gaikwad
— Trends Ruturaj™ (@TrendsRuturaj) November 30, 2022
@Ruutu1331 | @ChennaiIPL#RuturajGaikwad | #RocketRaja | #WhistlePodu | #Yellove | #VijayHazareTrophy | #IPL2023
:Disney + Hotstar pic.twitter.com/mf1Su7f7zM
Another 150+ score for Ruturaj Gaikwad in this season of Vijay Hazare Trophy!#VijayHazareTrophy @Ruutu1331 pic.twitter.com/iI6O4N1OSW
— WhistlePodu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) November 30, 2022
इस सीजन धमाल मचा रहे हैं गायकवाड़
विजय हजारे ट्ऱॉफी के इस सीजन में गायकवाड़ ने 9 पारी में बल्लेबाजी की है जिसमें उन्होंने 6 पारियों में शतक और एक पारी में दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है.
विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में गायकवाड़ द्वारा बनाए गए रन
136(112)
154*(143)
124(129)
21(18)
168(132)
124*(123)
40(42)
220*(159) क्वार्टर फाइनल में
168(126) सेमीफाइनल में
पिछले मैच में गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ तूफानी 220 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने गेंदबाज शिव सिंह के एक ओवर में कुल 43 रन बटोर लिए थे. यही नहीं उन्होंने एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कमाल भी कर दिखाया था. इससे पहले 2018 में फोर्ड ट्रॉफी में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के विलेम लुडिक के ओवर में इतने रन बनाए थे
ये भी पढ़े-
6 6 6 6 6 6 6, ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया गदर, एक ओवर में जड़े लगातार 7 छक्के- देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं