विज्ञापन

RR vs CSK: राणा पस्त, अश्विन मस्त, लेफ्टी बैटर के जोश पर भारी पड़ी दिग्गज बॉलर की चालाकी, सोशल मीडिया झूम उठा

Nitish Rana vs Ravichandran Ashwin: अश्विन और राणा के बीच मुकाबला मानो कुश्ती सरीखा हो गया, लेकिन अनुभव युवा जोश पर भारी पड़ा

RR vs CSK: राणा पस्त, अश्विन मस्त, लेफ्टी बैटर के जोश पर भारी पड़ी दिग्गज बॉलर की चालाकी, सोशल मीडिया झूम उठा
Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings:
नई दिल्ली:

Nitish Rana vs Ravichandran Ashwin: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार को नितीश राणा (Nitish Rana) की जिसने भी बैटिंग देखी, उसके मुंह से यही निकला कि इसने आखिर क्या खा लिया है. राणा ने सिर्फ 36 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्कों से ऐसे तूफानी 81 रन बनाए कि फैंस देखते के देखते रह गए. खासतौर राणा ने दिग्गज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashiwn) के खिलाफ बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी की. दोनों के  बीच मानो नूरा कुश्ती छिड़ गई! अगर अश्विन कोटे के 4 ओवरों में 46 रन दे बैठे, तो उसकी सबसे बड़ी वजह  नितीश राणा ही रहे. लेकिन जब लग रहा था कि राणा एक तय शतक की ओर बढ़ रहे हैं, तो उनके अति उत्साह या चालाकी पर अश्विन ने पानी फेरते हुए यह 'द्वंद्व' अपने नाम कर लिया.


नितीश राणा पस्त, अश्विन मस्त!

पारी के 11वें ओवर के बाद राणा 34 गेंद पर 71 रन बनाकर खेल रहे थे. अश्विन आए, तो खेली दूसरी गेंद पर छक्का और फिर चौका जड़कर राणा ने अश्विन के चेहरे पर तनाव की रेखा गहरा दीं. अगली ही गेंद पर राणा गेंद हाथ से छूटने से पहले ही कदमों का इस्तेमाल किया, तो अश्विन ने वाइड गेंद फेंक दी. बाकी काम धोनी ने स्टंप के पीछे कर दिया. राणा पस्त हो चुके थे, तो अश्विन एकदम मस्त. और फिर तो अश्विन के चाहने वालों के कमेंट से सोशल मीडिया पट गया. 

बहुत ही पुराना डायलाग है, यहां इस्तेमाल हो गया

फैंस का जोश देखने लायक था...यह इस मीम से साफ समझा जा सकता है

जब ऐसा होता है, तो पुरानी तस्वीरें भी पायरल हो जाती हैं

यह सभी के लिए बड़ा सबक भी है कि 'कड़े द्वंद्व' के बीच आप अपनी मनोदशा को सही रखें..अश्विन ने कुछ ऐसा ही किया और वह राणा के प्रहारों से वह विचलित नहीं हुए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: