
Nitish Rana vs Ravichandran Ashwin: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में रविवार को नितीश राणा (Nitish Rana) की जिसने भी बैटिंग देखी, उसके मुंह से यही निकला कि इसने आखिर क्या खा लिया है. राणा ने सिर्फ 36 गेंदों पर 10 चौकों और 5 छक्कों से ऐसे तूफानी 81 रन बनाए कि फैंस देखते के देखते रह गए. खासतौर राणा ने दिग्गज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashiwn) के खिलाफ बहुत ही तूफानी बल्लेबाजी की. दोनों के बीच मानो नूरा कुश्ती छिड़ गई! अगर अश्विन कोटे के 4 ओवरों में 46 रन दे बैठे, तो उसकी सबसे बड़ी वजह नितीश राणा ही रहे. लेकिन जब लग रहा था कि राणा एक तय शतक की ओर बढ़ रहे हैं, तो उनके अति उत्साह या चालाकी पर अश्विन ने पानी फेरते हुए यह 'द्वंद्व' अपने नाम कर लिया.
नितीश राणा पस्त, अश्विन मस्त!
पारी के 11वें ओवर के बाद राणा 34 गेंद पर 71 रन बनाकर खेल रहे थे. अश्विन आए, तो खेली दूसरी गेंद पर छक्का और फिर चौका जड़कर राणा ने अश्विन के चेहरे पर तनाव की रेखा गहरा दीं. अगली ही गेंद पर राणा गेंद हाथ से छूटने से पहले ही कदमों का इस्तेमाल किया, तो अश्विन ने वाइड गेंद फेंक दी. बाकी काम धोनी ने स्टंप के पीछे कर दिया. राणा पस्त हो चुके थे, तो अश्विन एकदम मस्त. और फिर तो अश्विन के चाहने वालों के कमेंट से सोशल मीडिया पट गया.
बहुत ही पुराना डायलाग है, यहां इस्तेमाल हो गया
Ashwin Anna 🫵🏻🥵#RRvCSK https://t.co/uCK0zx7Zhn pic.twitter.com/tBvUXKNrfl
— Homie (@homelander_yyy) March 30, 2025
फैंस का जोश देखने लायक था...यह इस मीम से साफ समझा जा सकता है
Rana stumped by Dhoni.
— ANU..🇱🇷 (@anukhaliya) March 30, 2025
what a bowl by Ashwin. #CSKvsRR pic.twitter.com/vuhHQWlSIy
जब ऐसा होता है, तो पुरानी तस्वीरें भी पायरल हो जाती हैं
R Ashwin Bowled A Wide Ball And MS Dhoni Made The Stumping :-
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) March 30, 2025
2013 2025 pic.twitter.com/wUiRINI13V
यह सभी के लिए बड़ा सबक भी है कि 'कड़े द्वंद्व' के बीच आप अपनी मनोदशा को सही रखें..अश्विन ने कुछ ऐसा ही किया और वह राणा के प्रहारों से वह विचलित नहीं हुए
ASH ANNA MS DHONI
— Aashutosh Goswami (@imAashutoshh) March 30, 2025
– What a presence of mind by Ashwin! 🫡 pic.twitter.com/sumcCvz8QM
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं