विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2017

टीम इंडिया में मुस्‍लिम खिलाड़ियों के सवाल पर 'टर्बनेटर' के बाद अब आरपी सिंह ने पूर्व IPS को दिया यह जवाब...   

संजीव भट्ट ने 22 अक्टूबर को ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर सवाल उठाए थे. इस पर खिलाड़ियों समेत कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. 

टीम इंडिया में मुस्‍लिम खिलाड़ियों के सवाल पर 'टर्बनेटर' के बाद अब आरपी सिंह ने पूर्व IPS को दिया यह जवाब...   
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आरपी सिंह. (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजीव भट्ट ने टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी पर उठाए थे सवाल
हरभजन सिंह के बाद आरपी सिंह ने भी पढ़ाया देशभक्ति का पाठ
कहा-जाति, धर्म, रंग, भेद हमेशा बाउंड्री के बाहर रहे हैं और आगे भी रहेंगे
नई दिल्ली: टीम इंडिया में भारतीय खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाने वाले गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को 'टर्बनेटर' हरभजन सिंह के बाद अब तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने निशाने पर लिया है. पूर्व IPS संजीव भट्ट ने 22 अक्टूबर को ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर सवाल उठाए थे. इस पर खिलाड़ियों समेत कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी. 

यह भी पढ़ें :  टीम में मुस्‍लिम ख‍िलाड़‍ियों की मौजूदगी पर सवाल उठाने वाले IPS को हरभजन ने किया क्‍लीन बोल्‍ड गौरतलब है कि संजीव भट्ट ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या मुस्लिमों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है. उन्‍होंने ट्वीट किया था, 'क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी ना हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है? या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं?' इस पर गेंदबाद आरपी सिंह ने ट्वीट किया, 'हम 125 करोड़ देशवासियों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जाति, धर्म, रंग, भेद हमेशा बाउंड्री के बाहर रहे हैं और आगे भी रहेंगे. जय हिन्द, जय भारत.' VIDEO: मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा
इससे पहले हरभजन सिंस ने ट्वीट कर कहा था, 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई. क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है, उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत).' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com