टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आरपी सिंह. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
टीम इंडिया में भारतीय खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठाने वाले गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को 'टर्बनेटर' हरभजन सिंह के बाद अब तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने निशाने पर लिया है. पूर्व IPS संजीव भट्ट ने 22 अक्टूबर को ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम में खिलाड़ियों के चयन को लेकर सवाल उठाए थे. इस पर खिलाड़ियों समेत कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की थी.
यह भी पढ़ें : टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों की मौजूदगी पर सवाल उठाने वाले IPS को हरभजन ने किया क्लीन बोल्ड
इससे पहले हरभजन सिंस ने ट्वीट कर कहा था, 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई. क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है, उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत).'
यह भी पढ़ें : टीम में मुस्लिम खिलाड़ियों की मौजूदगी पर सवाल उठाने वाले IPS को हरभजन ने किया क्लीन बोल्ड
गौरतलब है कि संजीव भट्ट ने ट्वीट कर पूछा था कि क्या मुस्लिमों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया था, 'क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी ना हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बंद कर दिया है? या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं?'क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है ?
— Sanjiv Bhatt (IPS) (@sanjivbhatt) October 22, 2017
आज़ादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट... https://t.co/Nb6ufi71qX
इस पर गेंदबाद आरपी सिंह ने ट्वीट किया, 'हम 125 करोड़ देशवासियों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जाति, धर्म, रंग, भेद हमेशा बाउंड्री के बाहर रहे हैं और आगे भी रहेंगे. जय हिन्द, जय भारत.'हम 125 करोड़ देशवासियों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जाति, धर्म, रंग, भेद हमेशा बॉउंड्री के बाहर रहे हैं, और आगे भी रहेंगे। जय हिन्द, जय भारत। https://t.co/nbQnpVpc21
— R P Singh (@RpSingh99) October 25, 2017
VIDEO: मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगाहिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत) https://t.co/UVvSHaLJdY
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 23, 2017
इससे पहले हरभजन सिंस ने ट्वीट कर कहा था, 'हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में हैं भाई-भाई. क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है, उसकी जात या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत).'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं