रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये मुकाबला जहाँ पंजाब ने बैंगलोर को 54 रनों से शिकस्त दी!! आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर कल होगी मुलाकात कोलकाता और हैदराबाद के मुकाबले के साथ| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जॉनी बेसरस्टो को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया| इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद बात करने के दौरान जॉनी बेहद खुश दिखाई दिए| आगे ये कहते हुए सुनाई दिए कि आज मेरा दिन था और जब बल्ले पर अच्छी तरह से गेंद लग रही थी तो मैं अपने शॉट्स लगाता चला गया| हेज़लवुड एक अच्छे गेंदबाज़ हैं, वो अच्छी लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं लेकिन आज मैंने उनकी गति और लाइन का इस्तेमाल करते हुए शॉट लगाया जो सफल हुआ|  


मुकाबला जीतकर बात करने आए पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने बताया कि हमने बल्लेबाज़ी काफी शानदार की| आगे मयंक ने कहा कि पिच बल्लेबाज़ी के लिए बेहतर थी और जॉनी बेयरस्टो ने उसका फ़ायदा शुरुआत में उठाया और तेज़ी से रन भी बनाया| मयंक ने ये भी बोला कि ये 2 अंक हमारे लिए काफ़ी अहम थे और हमने इसे हासिल करने के लिए अपना बेस्ट दिया| जाते-जाते मयंक अग्रवाल ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि हमारे खिलाड़ियों ने आज के मैच में अच्छा खेल दिखाया और हम मुकाबले को जीत पाए|

मैच गंवाकर बात करने आए बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बताया कि बोर्ड पर पंजाब ने काफी रन खड़ा कर दिया था जिसको हासिल करने के लिए हमें एक बेहतर शुरुआत चाहिए थी जो हम नहीं दे सके| पिच बल्लेबाज़ी के लिए शानदार थी लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि हम टाइम लेकर नहीं खेल सकते थे| जाते-जाते फाफ ने कहा कि अब हमारी कोशिश रहेगी कि अपने अगले मैच में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को अपने नाम करें|

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

पहली पारी में पंजाब जैसी खतरनाक बल्लेबाज़ी लाइन अप वाली टीम को 209 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा करने दिया और उसके बाद खुद इस रन चेज़ में पूरी तरह से बिखरती हुई नज़र आई| मैक्सवेल, पाटीदार और कोहली को स्टार्ट तो मिला लेकिन पंजाब के गेंदबाजों के सामने वो अपनी इस पारी को बड़ा नहीं कर पाए| कप्तान फाफ एक बार फिर से महत्वपूर्ण समय पर अपनी टीम के लिए रन नहीं बना पाए और शायद यही वजह है कि टीम को इस रन चेज़ में जो शुरुआत चाहिए थी वो हासिल नहीं हुई| दिनेश कार्तिक का आज फिनिंग रोल भी ग़ायब रहा| पहली पारी में हसरंगा का शानदार स्पेल देखने को मिला तो इस दूसरी पारी में रबाडा का धारदार स्पेल हम सबने देखा|

कभी बल्लेबाज़ नहीं चल रहे, कभी गेंदबाज़ नहीं चल रहे| इस लीग के अहम पड़ाव पर आकर ये टीम अपनी लय गंवाती हुई दिख रही है| अब गुजरात के खिलाफ उन्हें अगला मुकाबला जीतना होगा तभी प्ले ऑफ्स में बने रह पायेंगे वरना इस रेस से उनका सफ़र समाप्त हो जाएगा| पंजाब के कप्तान मयंक टॉस तो नहीं जीत सके लेकिन मुकाबला ज़रूर अपने पक्ष में किया| बैंगलोर जैसी बढ़िया बल्लेबाज़ी लाइन अप को इस रन चेज़ में चारो खाने चित कर दिया| टॉस जीतकर फाफ द्वारा किया गया रन चेज़ का फैसला बिलकुल ग़लत साबित हुआ| आज के इस मुकाबले में बैंगलोर की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से फ्लॉप रह गई जो हार का मुख्य कारण बनी|

जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाई फाफ एंड कम्पनी| प्ले ऑफ्स की रेस में बरकरार रहने के लिए अब उन्हें अगले मुकाबले में जी जान लगानी होगी| एक और बार वन वे ट्रैफिक गेम बैंगलोर के लिए!! बिलकुल एक तरफ़ा मुकाबले में बैंगलोर को मिली 54 रनों की एक बड़ी शिकस्त!! पिछला मुकाबला अच्छी तरीके से जीतने के बाद आज बैंगलोर की टीम ने सबको निराश किया| हसरंगा द्वारा किया गया कमाल का स्पेल व्यर्थ हो गया| साथ ही साथ इस बड़ी मार्जिन की हार की वजह से बैंगलोर का नेट रन रेट एक बार फिर से खराब हुआ होगा|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ पंजाब ने बैंगलोर को 54 रनों से शिकस्त दी!! आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला| डीप में फील्डर तैनात इस वजह से एक रन ही मिल सका| जीत का जश्न मनाती दिख रही पंजाब की टीम| बैंगलोर के खैमे में सन्नाटा पसर गया|

19.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर पुल करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

19.4 ओवर (1 रन) भाग्यशाली रहे बल्लेबाज़| मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद पर लेग साइड की ओर शॉट लगाने गए| गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया और शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

19.3 ओवर (4 रन) चौका!!! फुल लेंथ की डाली हुई नक़ल गेंद| बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला| गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: Josh Hazlewood hits Arshdeep Singh for a 4! RCB 153/9 (19.3 Ov). Target: 210; RRR: 114

19.2 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेला| एक रन मिल गया|

19.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

18.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

18.5 ओवर (0 रन) इस गेंद पर लैप शॉट खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|

18.4 ओवर (4 रन) चौका! बाहरी किनारा लेकर गेंद कीपर को बीट करते हुए थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| बड़े शॉट के चक्कर में बाहरी किनारा दे बैठे बल्लेबाज़| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: Mohammed Siraj hits Kagiso Rabada for a 4! RCB 147/9 (18.4 Ov). Target: 210; RRR: 47.25

18.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! लेंथ गेंद पर बल्लेबाज़ ने बल्ला चलाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

18.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

18.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पंजाब जीत से बस एक विकेट दूर!! कगिसो रबाडा के हाथ लगी तीसरी विकेट| हर्षल पटेल 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने बड़ा शॉट लगाने का मन बनाया| तेज़ गति की गेंद से चकमा खा गए| बल्ले के निचले भाग को लगकर गेंद पॉइंट की ओर हवा में गई| मयंक ने कवर्स की ओर से उल्टा भागकर एक शानदार कैच पकड़ा| 142/9 बैंगलोर|

17.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| बैंगलोर को जीत के लिए 12 गेंद पर 68 रन चाहिए|

17.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

17.4 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर कट शॉट खेलकर दो रन ले लिया|

17.3 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

17.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

17.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

16.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 137/8 बैंगलोर|

16.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और झटका यहाँ पर बैंगलोर टीम को लगता हुआ!! डीप मिड विकेट की ओर हरप्रीत ब्रार के द्वारा एक शानदार रिले कैच देखने को मिला!! राहुल चाहर के हाथ आई दूसरी विकेट| हसरंगा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्लॉग किया| हवा में गई गेंद, फील्डर पीछे मौजूद हरप्रीत जिन्होंने सीमा रेखा के ठीक आगे पहले उछलकर गेंद को कैच किया और उसके बाद संतुलन बनाने के लिए बॉल को हवा में उछाला और सीमा रेखा के अंदर गए| जिसके बाद अपने बैलेंस को सही करते हुए मैदान के अंदर आकर फिर कैच पकड़ा| थर्ड अम्पायर ने कैच को चेक करने के बाद आउट करार दिया| 137/8 बैंगलोर| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: WICKET! Wanindu Hasaranga c Harpreet Brar b Rahul Chahar 1 (3b, 0x4, 0x6). RCB 137/8 (16.4 Ov). Target: 210; RRR: 21.90

16.3 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल ले लिया|

16.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.2 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: Harshal Patel hits Rahul Chahar for a 4! RCB 135/7 (16.2 Ov). Target: 210; RRR: 20.45

16.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया|

15.6 ओवर (4 रन) बाहरी किनारा और चौका!!! कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया और काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार, मिला चार रन| बैंगलोर को जीत के लिए 24 गेंद पर 80 रन चाहिए| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: Harshal Patel hits Kagiso Rabada for a 4! RCB 130/7 (16.0 Ov). Target: 210; RRR: 20.00

15.6 ओवर (2 रन) बाउंसर गेंद!! अम्पायर ने उसे वाइड दिया| एक अतिरिक्त रन भी मिल गया|

15.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं हुआ|

15.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! सातवां झटका यहाँ बैंगलोर टीम को लगता हुआ!! शाहबाज़ अहमद अहमद 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| कगिसो रबाडा के हाथ लगी दूसरी विकेट| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद| बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट लगाया| बल्ले के स्टिकर को लगकर पॉइंट की ओर हवा में गई| फील्डर भानुका राजपक्षे ने वहां पर कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 124/7 बैंगलोर| बैंगलोर vs पंजाब: Match 60: WICKET! Shahbaz Ahmed c Bhanuka Rajapaksa b Kagiso Rabada 9 (14b, 0x4, 0x6). RCB 124/7 (15.4 Ov). Target: 210; RRR: 19.85

15.3 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेला और तेज़ी से दो रन ले लिया|

15.2 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, दो रन मिल गए|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ पुल शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई बॉल शरीर को जा लगी| रन नहीं मिला|

मैच रिपोर्ट