
14.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शाकिब के बल्ले से आती हुई बाउंड्री| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेप शॉट खेला| बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आई जिसके बाद कीपर के ऊपर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन|
14.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|
14.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को थर्ड मैन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
14.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
14.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर कट करते हुए एक रन लिया|
13.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|
13.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद यहाँ पर अहम समय पर आता हुआ|
13.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता की आधी टीम पवेलियन की ओर लौटती हुई| इयोन मॉर्गन 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे| हर्षल पटेल को मिली पहली विकेट| आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला| हवा में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद विराट कोहली जिन्होंने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा कैच| 114/5 कोलकाता|
13.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद ने बल्ले का टॉप एज लिया| पॉइंट और शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर के बीच में जा गिरी गेंद| किसी भी फील्डर ने बॉल को कैच नही किया| इसी बीच 1 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
13.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
13.1 ओवर (0 रन) एक सही समय पर आता हुआ डॉट बॉल|
12.6 ओवर (0 रन) ओहो!!! बड़ा मौका यहाँ पर स्टंपिंग का मिस होता हुआ एबी डिविलियर्स के द्वारा| शाकिब को 15 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को आगे आकर खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर की ओर गई| गेंद को पकड़ने में एबी डिविलियर्स हुए नाकाम| बाल बाल बचे शाकिब यहाँ पर|
12.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर सिंगल लिया|
12.4 ओवर (6 रन) चौका!!! इस ओवर से आती हुई दूसरी बाउंड्री| करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री के पार सीधे स्टैंड में जहाँ से मिला सिक्स|
12.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
12.2 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
12.1 ओवर (6 रन) झन्नाटेदार छक्का!!! सीधा गेंद जाकर गिरी स्टैंड्स में!!! बेहतरीन, लाजवाब, ज़ोरदार शॉर्ट, लॉन्ग ऑफ फील्डर के ऊपर से गेंद को खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
11.6 ओवर (1 रन) यॉर्कर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में गाइड करते हुए एक रन लिया|
11.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 1 रन निकाला|
11.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन लिया|
11.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को ऑफ साइड की तरफ खेलकर सिंगल लिया|
11.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर खेला| फील्डर पीछे मौजूद, रन नही आया|
11.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
10.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई इस अच्छे ओवर की समाप्ति| एक बड़ा हिट इस ओवर से आया| लेग साइड पर फ्लिक शॉट का इस्तेमाल करते हुए रन बटोरा|
10.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया जहाँ से एक रन मिल गया|
10.4 ओवर (0 रन) ओह!! इस बार गेंद की टर्न से पूरी तरह से बीट हो गए बल्लेबाज़| कीपर द्वारा बेहतरीन कीपिंग, एक चौका बचाया|
10.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 87 मीटर लम्बा, लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबा|, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई छह रनों के लिए|
10.2 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
10.1 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया| अच्छी सोच कोहली द्वारा मैक्सवेल को लगाया है|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को शाकिब रैम शॉट लगाने गए| बल्ले और गेंद का संपर्क नही हुआ| गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| कोलकाता को यहाँ से अब मैच जीतने के लिए 30 गेंदों पर 84 रन बनाने होंगे|