
Jonty Rhodes on Mayank Yadav: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फील्डिंग कोच, जोंटी रोड्स ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) ने भारत के गेंदबाज मयंक यादव की तुलना पूर्व महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड (Allan Donald) से की है. जोंटी रोड्स ने कहा कि "फ्रेंचाइज़ी के पूर्व बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल का मानना है कि मयंक यादव अपनी तेज़ गति के कारण एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं.रोड्स ने बताया कि "मोर्कल ने यादव की तुलना एलन डोनाल्ड से की, जो साउथ अफ़्रीका के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाज़ थे."
मयंक ने आईपीएल 2024 में फ्रेंचाइजी के लिए अपना पहला मैच खेला था और 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से अपनी तेज़ रफ़्तार से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे थे. उन्होंने सात विकेट लिए, जिसमें पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ तीन-तीन विकेट शामिल थे.
गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले के दौरान मयंक के पेट के निचले हिस्से में चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था.
रोड्स ने युवा खिलाड़ी के चोटिल होने के बावजूद उसके साथ बने रहने के लिए फ्रेंचाइज़ी को श्रेय दिया है. जोंटी रोड्स ने मिड-डे से कहा, "मैं गेंदबाजी कोच नहीं हूं, लेकिन पिछले आईपीएल सीजन में फ्रेंचाइज़ी के साथ रहे मोर्ने मोर्कल ने कहा कि मयंक यादव गेंदबाज के रोल्स रॉयस हैं और एलन डोनाल्ड के समान हैं. वह LSG के रोल्स रॉयस हैं."
टीम के फ्रेंचाइजी ने चोटिल होने के बावजूद उन्हें 17वें सीजन में टीम के साथ रखा. हमारा मानना है कि वह एक युवा गेंदबाज है जो बेहद प्रतिभाशाली है और हमने उनके खेले गए मैचों के दौरान उनकी क्षमता देखी है. हर कोई उन पर नज़र रख रहा था. उन्होंने RCB के खिलाफ़ 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से आईपीएल 2024 की सबसे तेज़ गेंद फेंकी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं