विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2013

मुंबई इंडियन्स की कप्तानी रोहित के करियर का सबसे बड़ा 'टर्निंग प्वाइंट' रही : गावस्कर

मुंबई इंडियन्स की कप्तानी रोहित के करियर का सबसे बड़ा 'टर्निंग प्वाइंट' रही : गावस्कर
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि मुंबई इंडियन्स की कप्तानी रोहित शर्मा के करियर को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा 'टर्निंग प्वाइंट' रही।

गावस्कर ने कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने से इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज में काफी बदलाव हुआ और इसने उसे अपने विकेट की अहमियत बताई। गावस्कर ने कहा, यह साल रोहित के लिए शानदार रहा है। जब से उसे इस साल के बीच में आईपीएल टूर्नामेंट में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, उसके लिए चीजें काफी बदल गईं। वह अपनी काबिलियत जानता था, लेकिन अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका था।

उन्होंने कहा, उसे अपने विकेट की अहमियत नहीं पता थी, लेकिन जब से उसने मुंबई इंडियन्स की कप्तानी शुरू की, वह पूरी तरह से बदल गया। मुझे लगता है कि यह उसके करियर का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट था।

गावस्कर ने 'एनडीटीवी' से कहा, रोहित ने काफी परिपक्वता दिखाई है और वह जिम्मेदारी से खेल रहा है। महेंद्र सिंह धोनी को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए, जिन्होंने उसमें भरोसा दिखाया है। ये अब भी उसके टेस्ट करियर के शुरुआती दिन हैं, लेकिन उसने इतनी अच्छी शुरुआत की है, जो अच्छे भविष्य का संकेत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर, भारत बनाम वेस्ट इंडीज, कोलकाता टेस्ट, ईडन गार्डन्स, Rohit Sharma, Sunil Gavaskar, India Vs West Indies, Eden Gardens