आईपीएल (IPL 2022) के 15 वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है. सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों के साथ मैदान पर पैक्टिस शुरू कर दी है. 26 मार्च से आईपीएल (IPL 2022) की शुरुआत होने जा रही है. जहां बाकि की टीमें नेट्स पर पसीना बहा रही हैं वहीं मुंबई की टीम नए खिलाड़ियों के साथ जैलअप होने के लिए कई तरह की एक्टिविटी कर रही है. मुंबई इस समय सभी खिलाड़ियों को एक युनिट में समेटने की कोशिश में लगी हुई है.
यह पढे़ं- राहुल तेवतिया की NDTV से खास बातचीत, बोले- राशिद खान के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को बेताब हूं
पूरी टीम और स्पोर्टिंग स्टॉफ के बीच में एक तालमेल हमें तब देखने को मिला जब वे एक फन पार्क ( MI Arena)में मस्ती के साथ कुछ हल्के फुल्के गेम खेलते हुए दिखाई दिए. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है जिसके लिए कैपशन लिखा है, MI Arena की धमाल रही है.
The opening of MI Arena was a total धमाल event! ????
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 21, 2022
P.S. You will just love Ro in this video. He was truly in his element. ????????#OneFamily #MumbaiIndians MI TV pic.twitter.com/OB1MSXZpkU
यह भी पढ़ें- पैट कमिंस ने पाकिस्तान में बताया आखिरकार कौन हैं विराट और बाबर आजम में से बेहतर खिलाड़ी, जानिए जवाब
धमाल तो होना ही था टीम जब फैंस ने देखा कि उनके स्टार आपस में हाथ पकड़े एक दूसरे के साथ कई तरह के गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. मुंबई के खिलाड़ी Futsal, pickle ball, box cricket, foot volleyball जैसे गेम खेलते हुए दिखाई दिए. इस पार्क में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एनर्जी देखने लायक थी जिस तरह से मैदान पर मौजूद प्रोप्स का इस्तेमाल रोहित शर्मा करते दिखे ऐसा लग रहा है कि टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस एरिना का जमकर लुफ्त उठाया है. रोहित औऱ खिलाड़ियों के अलावा टीम के साथ कोच महिला जयवर्धने और गेंदबाजी कोच शेन बॉड भी थे. मुंबई की टीम 27 मार्च से दिल्ली के खिलाफ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं