विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय (Indian ODI Cricket) वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया गया और राष्ट्रीय चयन समिति ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नया कप्तान बनाया है. रोहित के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का 2011 वर्ल्ड कप के समय का एक पुराना ट्वीट वायरल हो गया है, दरअसल 2011 के वर्ल्ड कप में रोहित को टीम में शामिल नहीं किया गया था. जिसके बाद हिट मैन ने ट्वीट करते हुए अपनी निराशा जाहिर की थी. रोहित ने 2011 में किए गए अपने उस ट्वीट में लिखा था, 'विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं होने से वास्तव में बहुत निराश हूं..मुझे यहां से आगे बढ़ने की जरूरत है..लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह एक बड़ा झटका था'.
रोहित शर्मा को मिली भारतीय वनडे टीम की कमान, जानिए कैसा रहा विराट का कप्तान के रूप में करियर
Really really disappointed of not being the part of the WC squad..I need to move on frm here..but honestly it was a big setback..any views!
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 31, 2011
What a turnaround
— manish kothiya (@KothiyaManish) December 8, 2021
रोहित शर्मा के इस पुराने ट्वीट को लेकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. लोगों ने उस पुराने ट्वीट को याद करते हुए लिखा है कि क्या बदलाव है. फैन्स रोहित के करियर को लेकर भी रिएक्ट कर रहे हैं. कई फैन्स का माना है कि रोहित ने जिस तरह से अपने करियर को संवारा है वह कमाल का रहा है.
अपने चौथे ही मैच में साजिद खान ने तोड़ा इमरान खान का रिकॉर्ड, अब्दुल कादिर का रिकॉर्ड अभी भी कायम
From being dropped from the team in 2011 home wc to leading team india at home in 2023 wc you came a long way pic.twitter.com/FDVeRmam2t
— . (@ImVK__) December 8, 2021
THE SUN HAS RISEN pic.twitter.com/J2B6fxiJRm
— (@dtsaae) December 8, 2021
बता दें कि रोहित जो 2011 विश्व कप के टीम में नहीं चुने गए थे वह खिलाड़ी अब भारत की कप्तानी वर्ल्ड कप में करने वाला है. इसी को लेकर लोगों ने इसपर रिएक्ट किया है. महशूर कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने कई ट्वीट करते हुए इस फैसले को लेकर अपनी राय साझा की है जिसपर फैन्स रिएक्ट भी कर रहें हैं. भोगले ने लिखा, 'साउथ अफ्रीका के लिए टीम की घोषणा से ज्यादा महत्वपूर्ण यह तथ्य है कि रोहित शर्मा टी20 और वनडे क्रिकेट के कप्तान हैं. स्पष्ट रूप से यह 2023 के लिए आगे देख रहा है.'
More important than the announcement of the team to South Africa is the fact that Rohit Sharma is the captain across T20 and ODI cricket. Clearly this is looking ahead to 2023.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 8, 2021
अपने ट्वीट में हर्षा ने आगे लिखा, विराट कोहली कितने भी महान खिलाड़ी हों, यह समय उनसे संपर्क करने का है. यह अपरिहार्य है कि वह नुकसान की भावना महसूस कर सकते हैं. दो कप्तानों के साथ यह हमेशा मुश्किल होता है जब दोनों सभी प्रारूप खेल रहे हों और यह महत्वपूर्ण है द्रविड़, कोहली और रोहित सहज हैं और एक समान दृष्टि रखते हैं.
However great a player Virat Kohli is, this is the time to reach out to him. It is inevitable he will feel a sense of loss. It is always tricky with two captains when both are playing all formats and it is critical Dravid, Kohli and Rohit are comfortable and have a common vision
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 8, 2021
कमेंटेटर ने आगे लिखा, 'एक दिन हो सकता है, आप कभी नहीं जानते, जब कोई टीम में दूसरे के स्थान पर निर्णय लेता है और फिर दो सप्ताह बाद उसके अधीन खेलता है. दो कप्तान होने से कोच की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है, खासकर अगर प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है और दोनों कप्तान सर्वश्रेष्ठ टीम उपलब्ध कराना चाहते हैं.'
There could be a day,you never know,when one sits in judgement on the other's place in the team & then plays under him two weeks later. Having two captains makes the role of the coach critical especially if key players are being rested & both captains want the best team available
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 8, 2021
This split in the captaincy could well be a master stroke because it could liberate Virat Kohli but it is critical that it is managed with sensitivity & care. Rohit and Virat are proud, mature Indian players first and I am certain, they will handle the shared responsibility well
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 8, 2021
This team has options in the middle order which has been an area of concern and there is fair depth in fast bowling too. But it highlights, once again, the paucity of spin bowling and all-rounder options.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 8, 2021
हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में इस फैसले को मास्टर स्ट्रोक बताया है. 'कप्तानी में यह विभाजन एक मास्टर स्ट्रोक हो सकता है क्योंकि यह विराट कोहली को मुक्त कर सकता है लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि इसे संवेदनशीलता और देखभाल के साथ आगे बढ़ाया जाए. रोहित और विराट गौरवान्वित हैं, पहले परिपक्व भारतीय खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि वे साझा जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएंगे. इस टीम के पास मध्य क्रम में विकल्प हैं जो चिंता का विषय रहा है और तेज गेंदबाजी में भी काफी गहराई है, लेकिन यह एक बार फिर स्पिन गेंदबाजी और ऑलराउंडर विकल्पों की कमी को उजागर करता है.'
मुंबई टेस्ट में इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने इंटरव्यू में किए कई बड़े
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं