
AB de Villiers big Statement on Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित शर्मा ने 74 रन की पारी खेलकर उन सभी लोगों के आवाज को बंद कर दिया जो लगातार रोहित को संन्यास लेने के लिए कह रहे थे. रोहित को फाइनल में शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयऱ ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. चैंपियंस ट्रॉफी के जीत के बाद रोहित ने वनडे और टेस्ट से संन्यास लेने की बातों को खारिज कर दिया, रोहित ने हिंट दिए है कि वो 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने चाहते हैं. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को लेकर लोग बातें करने लगे. कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि वे 2027 वर्ल्ड कप के लिए फिट नहीं हैं. हालांकि, रोहित शर्मा ने पुष्टि की है कि वे अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं और वर्ल्ड कप अभी बहुत दूर है, इसलिए उन्होंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा है.

लोगों की बयानबाजी के बाद रोहित शर्मा को लेकर एबी डिविलियर्स ने बयान दिया है. एबी ने माना है कि रोहित ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देखकर यह यकीनन समझ जाना चाहिए कि यह खिलाड़ी अभी काफी क्रिकेट खेलने वाला है.अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए मिस्टर 360 के नाम से विख्यात एबी ने कहा है कि, "रोहित शर्मा को किसी भी तरह की आलोचना बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए..उनके रिटायर होने की कोई वजह नहीं है. वह एक बेहतरीन कप्तान और ओपनर हैं."
एबी ने आगे कहा, "अगर आप दूसरे कप्तानों का जीत प्रतिशत देखें तो रोहित का जीत प्रतिशत करीब 74% है, जो किसी भी दूसरे कप्तान से कहीं ज़्यादा है. अगर वह जीतते रहे तो वह अब तक के सबसे महान वनडे कप्तानों में से एक के तौर पर जाने जाएंगे. इसके अलावा उनका बैटिंग औसत भी जबरदस्त है." एबी ने यह भी मांग की कि अब रोहित शर्मा को लेकर चल रही अफ़वाहों पर रोक लगनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं