
Rohit Sharma record: श्रीलंका (IND vs SL 1st ODI) के खिलाफ पहला वनडे मैच टाई रहा. पहले वनडे में रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेली और 58 रन बनाने में सफल रहे, बता दें कि अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रोहित ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित (Rohit Sharma) बतौर ओपनर सबसे तेज 15000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रोहित ने डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिेट में 15000 रन बतौर ओर 352वें पारी में पूरे किए हैं. वहीं, वॉर्नर ने ऐसा कमाल 361 पारी में किया था. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 15000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 331वें पारी में 15000 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए थे.
ओपनर के तौर पर सबसे तेज 15000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
331 पारी - सचिन तेंदुलकर
352 पारी - रोहित शर्मा*
361 पारी - डेविड वार्नर
363 पारी- वीरेंद्र सगवाग
368 – ग्रीम स्मिथ
इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा 10वें बल्लेबाज बन गए हैं
ओपनर के तौर पर सबसे ज़्यादा रन
19298 - जयसूर्या
18867 - गेल
18744 - वार्नर
16950 - जी स्मिथ
16120 - डी हेन्स
16119 - सहवाग
15335 - सचिन
15210 - तमीम
15110 - कुक
15000 - रोहित शर्मा
इसके अलावा रोहित ने कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का इयोन मोर्गन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा दिया है. उन्होंने 47 गेंदों पर 58 रन की पारी में तीन छक्के लगाए और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. अनुभवी रोहित ने अपनी पारी में 7 चौके भी लगाए.
कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का
रोहित शर्मा 234
इयोन मॉर्गेन 233
धोनी 211
इसके अलावा रोहित बतौर ओपनर भारत की ओऱ से सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर बनाने के मामले में सचिन की बराबरी कर ली है. रोहित ने अबतक अपने करियर में 120 बार 50 प्लस का स्कोर खड़ा किया है वहीं, सचिन ने भी बतौर ओपनर 120 बार 50 से ज्यादा का स्कोर करने में सफलता हासिल की थी.
वनडे में विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्का
87 - रोहित Vsऑस्ट्रेलिया
85 - गेल Vsइंग्लैंड
63 - अफरीदी बनाम श्रीलंका
53 - जयसूर्या Vs PAK
53 - रोहित Vs श्रीलंका
51 - अफरीदी Vs भारत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं