Rohit Sharma Press Conference: भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सीरीज 1-1 से बराबर होने के बाद, दोनों टीमें अब 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलेंगी जिसका लक्ष्य सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में होने वाले अंतिम टेस्ट से पहले महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करना होगा. ऑस्ट्रेलिया से मिली रिपोर्ट्स से पता चला है कि भारत बिग बैश के लिए इस्तेमाल किए गए विकेटों पर अभ्यास कर रहा था और इस्तेमाल के कारण थोड़ा घिसा हुआ था. MCG से ली गई तस्वीरों में कुछ घिसा हुआ विकेट दिखाई दे रहा था, जिस पर भारतीय टीम अभ्यास कर रही थी.
मेलबर्न पिच पर रोहित शर्मा का आया बयान
"मैंने एक दिन पहले पिच देखी थी, एमसीजी में काफी घास थी. हम देखेंगे कि अब यह कैसी दिखती है और मौसम के बारे में भी जानकारी है. हमें तय करना है कि हमें क्या करना है". रोहित शर्मा (Rohit Sharma on MCG Pitch) ने कहा, "पूरी टीम को संभालना एक चुनौती है. सभी चीजों को संभालना आसान काम नहीं है. आप हर किसी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की कोशिश करना चाहते हैं." "अब तक हमने एमसीजी में इस्तेमाल की गई पिचों पर ही ट्रेनिंग और अभ्यास किया है. आज ही एकमात्र दिन है जब हमें अभ्यास के लिए नई पिचें मिलेंगी"
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (वीसी), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड (वीसी), जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं