Rohit Sharma press conference: 'केएल राहुल को उपकप्तानी पद से हटाया जाना इस ओर..', कप्तान ने तीसरे टेस्ट से पहले प्लेइंग XI को लेकर कही बडी बात

Rohit Sharma press conference: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच (IND vs AUS 3rd test Match) खेला जाएगा.

Rohit Sharma press conference: 'केएल राहुल को उपकप्तानी पद से हटाया जाना इस ओर..', कप्तान ने तीसरे टेस्ट से पहले प्लेइंग XI को लेकर कही बडी बात

Rohit Sharma press conference

Rohit Sharma press conference: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच (IND vs AUS 3rd test Match) खेला जाएगा. दोनों टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हैं. अब टीम इंडिया तीसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को जीतना चाहेगी. भारत ने पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल कर ली है और अब वे घर में लगातार रिकॉर्ड 16वीं सीरीज जीत और जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए यह टेस्ट मैच जीतने के इरादे के साथ उतरेंगे. बता दें कि तीसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल की जगह को लेकर हल्ला मच रहा है. ऐसे में टीम के कप्तान रोहित ने तीसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात की और केएल राहुल को उपकप्तानी पद से हटाए जाने को साधारण बात कही है. 

केएल राहुल को उप्कप्तानी से हटाया जाना कोई बड़ा संकेत नहीं
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा  ने इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को मौका मिलेगा या नहीं, उसको लेकर अपनी राय दी है, हालांकि रोहित ने इसपर ज्यादा बात नहीं की लेकिन उन्हें उपकप्तानी पद से हटाए जाने पर अपनी राय दी.  प्री-मैच कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए रोहित ने कहा, 'टीम में सभी 17 खिलाड़ियों के पास मौका है. टीम उन्हें शामिल करेगी जो प्रतिभाशाली हैं. उप-कप्तानी छीनने का मतलब कुछ बड़ा संकेत नहीं है. उन्हें उपकप्तान इसलिए बनाया गया था क्योंकि शायद उस समय ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी नहीं थे. इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं है. 

टॉस के समय ही प्लेइंग इलेवन का होगा ऐलान
भारतीय कप्तान रोहित ने शुभमन गिल को लेकर भी बात की, गिल ने प्रैक्टिस के दौरान काफी अभ्यास किया था. ऐसे में रोहित ने कहा कि,  यह नियमित है. सभी खिलाड़ी अभ्यास करते हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है. कप्तान रोहित ने कहा कि वह टॉस के बाद ही भारतीय इलेवन का खुलासा करेंगे. रोहित ने अपनी बात रखते हुए कहा कि,  'जहां तक गिल और केएल राहुल दोनों का सवाल है तो वे किसी भी मैच से पहले ट्रेनिंग और अभ्यास इसी तरह करते हैं. आज पूरी टीम के लिए एक वैकल्पिक अभ्यास सत्र था. सभी 17-18 खिलाड़ियों ने अभ्यास किया है.  यह सिर्फ गिल और राहुल की बात नहीं है. लेकिन जहां तक हमारी प्लेइंग इलेवन की बात है तो हमने अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया है. मैं इसे टॉस के समय ही घोषित करूंगा'. 


तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), केएल राहुल (vc), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट

--- ये भी पढ़ें ---

* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com