विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2025

मुख्यमंत्री आवास पर हल्ला मचाती थी बीजेपी, अब रेखा गुप्ता 'माया महल' में रहेंगी : आप नेता अनिल झा

विधायक अनिल झा ने कहा कि केंद्र और दिल्ली की सत्ता में काबिज भाजपा सादा जीवन-उच्च विचार की बात कहती थी. भाजपा के नेता बार-बार कहते रहे हैं कि राष्ट्रीय पुननिर्माण के संदर्भ में हमें अपने जीवन के आखिरी क्षण तक काम करना है. साधा जीवन के साथ आगे बढ़ना है, हमें मूल्य जीवन की राजनीति करनी है. 

मुख्यमंत्री आवास पर हल्ला मचाती थी बीजेपी, अब रेखा गुप्ता 'माया महल' में रहेंगी : आप नेता अनिल झा

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने 100 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को अब सरकारी बंगला अलॉट किया गया है. जैसे ही मुख्यमंत्री को बंगला अलॉट हुआ, आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाते हुए बंगले को ‘माया महल' करार दिया. दिल्ली में जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी तब बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के आवास को लेकर कई सवाल उठाए थे. केजरीवाल के बंगले को शीश महल नाम दे दिया गया था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा ने रेखा गुप्ता के आवास को लेकर सवाल खड़े किए हैं. आप का आरोप है कि चुनाव से पहले जो बीजेपी मुख्यमंत्री आवास को लेकर हल्ला मचाती थी, अब वही बीजेपी CM के लिए 30 कमरों वाले 2 बंगलों को मायामहल बना रही है. CM रेखा गुप्ता जी अब माया महल में रहेंगी. रेखा गुप्ता जी ने राजनिवास मार्ग पर अपने लिए 30 कमरों के 2 बंगले अलॉट करवाए हैं.

विधायक अनिल झा ने कहा कि केंद्र और दिल्ली की सत्ता में काबिज भाजपा सादा जीवन-उच्च विचार की बात कहती थी. भाजपा के नेता बार-बार कहते रहे हैं कि राष्ट्रीय पुननिर्माण के संदर्भ में हमें अपने जीवन के आखिरी क्षण तक काम करना है. साधा जीवन के साथ आगे बढ़ना है, हमें मूल्य जीवन की राजनीति करनी है. 

अनिल झा ने कहा कि भाजपा पिछली सरकार पर ऐश्वर्य समेत अनेक आरोप लगाती रही है. भाजपा कहती थी कि सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्रियों को इन सुविधाओं की जरूरत क्या है? अब दिल्ली में भाजपा की चार इंजन की सरकार है. जब भाजपा की बारी आई तो वह तीन महीने में ही अपना व्यवहार बदल दी. भाजपा के अंदर आए इस बदलाव को दिल्ली की जनता को भी समझना चाहिए. भाजपा बार-बार सुचिता की राजनीति करने की बात कहती थी, समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता पहले करेंगे और अपने कल्याण की चिंता बाद में करेंगे. 

अनिल झा ने कहा कि लक्ष्मी बाई केलकर ने राष्ट्रीय सेविका समिति बनाई थी. लक्ष्मी बाई केलकर ने कहा था कि सामाजिक मूल्यों की राजनीति करने के लिए महिलाओं को अग्रणी भूमिका निभानी पड़ेगी. महिलाओं को सामाजिक ताने-बाने की जद्दोजहद को पार करके आगे जाना पड़ेगा. लक्ष्मी बाई केलकर का सपना पूरा हो गया कि दिल्ली में एक महिला मुख्यमंत्री बन गईं. भाजपा के दीन दयाल शोध संस्थान के विद्वान प्रचारकों के साथ मिलकर यह तय हुआ कि मुख्यमंत्री को 30 कमरों का बंगला यानी बड़े बंगले दिया जाना चाहिए. अब दिल्ली बड़े बंगले से चलेगी.

अनिल झा ने कहा कि दिल्ली की मुख्यमंत्री सरकारी पैसे का बेजा इस्तेमाल कर रही हैं. सिक्योरिटी, गाड़ियों के काफिले और अन्य खर्चों के नाम पर जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. अब यह देखना होगा कि बड़े बंगले से दिल्ली कैसे चलेगी? उन्होंने दिल्ली की सरकार के मंत्रियों की लग्जरी लाइफस्टाइल पर सवाल उठाए. यह सत्ता की हनक है और इनकों गरीबों की चिंता नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com