
रोहित शर्मा दूसरे वनडे में भी फेल रहे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंतिम शॉट को कंप्लीट करने के बाद दर्द से कराहते नजर आए रोहित
आउट होने के बावजूद वह पैवेलियन नहीं लौटे और फिजियो को आना पड़ा
यह सब देखकर उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी परेशान दिखीं
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारतीय ओपनरों पर सटीक लाइन-लेंथ से जबर्दस्त दबाव बना दिया और उनके लिए रन बनाना मुश्किल कर दिया. आमतौर पर खुलकर खेलने वाले रोहित शर्मा भी 27 गेंदों में 15 रन ही बना पाए. वह भी उन्होंने पांचवें ओवर में 11 रन बनाए. इससे पहले उन्होंने 15 गेंदों पर महज 2 रन ही बनाए थे. आठवां ओवर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने किया और पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा चकमा खा गए. उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कट शॉट लगाने की कोशिश की और एज लगा बैठे. फिर क्या विकेटकीपर ल्यूक रॉन्ची ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की.

रोहित शर्मा ने गेंद को ऑफ साइड की ओर जोर से कट करने की कोशिश की, लेकिन टाइम सही नहीं रही और बैट का किनारा लग गया. उन्होंने अपना शॉट कंप्लीट करने के तुरंत बाद अपनी बांह पकड़ ली और दर्द से कराहते नजर आए. ऐसे में आउट होने के बावजूद वह पैवेलियन नहीं लौटे और फिजियो को आना पड़ा. यह सब देखकर उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी परेशान दिखीं. थोड़ी देर में रोहित फिजियो के साथ पैवेलियन लौटे.

धर्मशाला में भी रहे फ्लॉप
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के पहले मैच में भी रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए थे और 23 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हो गए थे, जिसमें उन्होंने 1 चौका, 1 छक्का लगाया था. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 149 वनडे खेले हैं और 5022 रन उनके बल्ले से निकले हैं. उनके नाम 10 शतक और 28 फिफ्टी हैं. उनके नाम वनडे में 2 दोहरे शतक भी हैं और बेस्ट 264 रन है.
रोहित शर्मा ने पिछले साल दिसंबर में रितिका सजदेह से शादी की थी. इससे पहले वह दो साल से ज्यादा समय तक रितिका सजदेह के साथ रिलेशन में थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोहित शर्मा, रितिका सजदेह, दिल्ली वनडे, भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज, भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे, रोहित शर्मा और रितिका सजदेह, Rohit Sharma, Ritika Sajdeh, Delhi ODI, INDIAvsNZ, India Vs New Zealand, IND Vs NZ, INDvsNZ, INDvNZ