विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2024

"मैं उसकी बल्लेबाजी को लेकर आलोचनात्मक रहा हूं", रोहित शर्मा ने ऐसा ऐलान कर भारतीय बैटरों को दिया खास मैसेज

Rohit Sharma on Kuldeep yadav: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम सीरीज 4-1 से जीतने में सफल रही.

"मैं उसकी बल्लेबाजी को लेकर आलोचनात्मक रहा हूं", रोहित शर्मा ने ऐसा ऐलान कर भारतीय बैटरों को दिया खास मैसेज
Rohit Sharma on Kuldeep Yadav: रोहित ने किया बड़ा ऐलान

Rohit Sharma on Kuldeep yadav: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 64 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम सीरीज 4-1 से जीतने में सफल रही. भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजी कमाल की रही. इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरे सीरीज में फ्लॉप रहे. गेंदबाज का भी परफॉर्मेंस बेहद ही खराब रहा, वहीं, भारत के दौरे पर इंग्लैंड के बैजबॉल का घमंड टूट गया. वहीं, भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित ने खासकर कुलदीप यादव की भरपूर तारीफ की है. रोहित ने सीधे तौर पर कहा कि, "टेस्ट मैच में कुलदीप की बल्लेबाजी काफी अच्छी रही, जिसने मैच को हमारे लिए बनाए रखा,  मैं कुलदीप को हमेशा अच्छी बल्लेबाजी करने को प्रेरित करता रहता हूं, कुलदीप यादव के पास बल्लेबाजी करने और कुछ शॉट खेलने की क्षमता है. मैं उनकी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं. उन्होंने बल्ले से भी अहम भूमिका निभाई है".

भारतीय कप्तान रोहित ने आगे कहा, देखिए रोजकोट में हम ऐसी साझेदारी चाहते थे, चौथे दिन खासकर...हालांलिक गिल वहां रन आउट हो गए. गिल जब रन आउट हुए तो वो खुश नहीं थे. लेकिन जो बात इस टीम को एक साथ रखती है वह यह है कि एक-दूसरे की सफलता का आनंद लेना."

रोहित शर्मा ने आगे कहा, "गिल इस बात से काफी खुश थे कि कि वहां कुलदीप ने  हिम्मत नहीं हारी और जमकर बल्लेबाजी की, कुलदीप की उन्होंने कोई आलोचना नहीं की,  जब वह इस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और हमारे लिए बोर्ड पर रन बनाते हैं तो यह निश्चित रूप से हमारे लिए फायदेमंद होता है. यह हमें हमारी बल्लेबाजी में एक और इजाफा देता है." बता दें कि पांचवें टेस्ट मैच में भी कुलदीप ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और भारत की पहली पारी में 30 रन बनाए थे. वहीं, पूरे सीरीज में कुलदीप ने 19 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की.

प्रत्येक टेस्ट में मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Match List)
पहला टेस्ट: ओली पोप
दूसरा टेस्ट: जसप्रीत बुमराह
तीसरा टेस्ट: रवींद्र जड़ेजा
चौथा टेस्ट: ध्रुव जुरेल
पांचवां टेस्ट: कुलदीप यादव
प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़: (Player of the Series)
यशस्वी जयसवाल

Top performers and award winners in the IND vs ENG series
सबसे ज्यादा रन: यशस्वी जयसवाल (712)- 9 पारियां
उच्चतम स्कोर: यशस्वी जयसवाल (नाबाद 214)
सबसे ज्यादा  शतक: यशस्वी जयसवाल (2), शुभमन गिल (2), रोहित शर्मा (2)
सबसे ज्यादा  छक्के: यशस्वी जयसवाल (26)
सबसे ज्यादा  चौके: यशस्वी जयसवाल (68)
सबसे ज्यादा  विकेट: रविचंद्रन अश्विन (26) - 10 पारी
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन: टॉम हार्टले (7/62)

यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने मोहम्मद शमी पर दी बड़ी अपडेट, बताया कब कर पाएंगे वापसी

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "भारत ने हमें उस तरह से..." ब्रेंडन मैकुलम ने सीरीज में शर्मनाक हार के बाद बैजबॉल पर दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Pat Cummins: जायसवाल-बुमराह नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है भारतीय क्रिकेट का 'X- फैक्टर', पैट कमिंस ने कहा
"मैं उसकी बल्लेबाजी को लेकर आलोचनात्मक रहा हूं", रोहित शर्मा ने ऐसा ऐलान कर भारतीय बैटरों को दिया खास मैसेज
Mayank Yadav vs Shoaib Akhtar Father used to sell eggs and tea, now can son break Shoaib Akhtar's world record of speed ball
Next Article
पिता बेचते थे अंडे और चाय , अब बेटा तोड़ सकता है शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड !
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com