विज्ञापन

5 फीट गहरा गड्ढा और केरल की कहानी: असम की महिला ने ऐसे कई दिनों तक छिपाए रखी अपने पति की हत्या की बात

यह घटना 26 जून को गुवाहाटी के पांडु इलाके के जॉयमती नगर में हुई, जिसके बाद आरोपी ने अपने पति के शव को अपने घर के अंदर पांच फुट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया. इस जोड़े की शादी को 15 साल हो गए थे और उनके दो बच्चे हैं.

5 फीट गहरा गड्ढा और केरल की कहानी: असम की महिला ने ऐसे कई दिनों तक छिपाए रखी अपने पति की हत्या की बात
  • गुवाहाटी की रहीमा खातून ने वैवाहिक विवाद के कारण अपने पति सबियाल रहमान की हत्या कर उसे घर में दफन किया था
  • 26 जून को हुए झगड़े में नशे में रहे पति पर हमला हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई और रहीमा ने शव पांच फुट गहरे गड्ढे में दफन किया
  • पति के गायब होने पर रहीमा ने लोगों को बताया कि वह केरल गया है, बाद में अस्पताल जाने के बहाने घर से भागने की कहानी भी बनाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गुवाहाटी:

असम के गुवाहाटी में एक 38 वर्षीय महिला को अपने पति की कथित तौर पर हत्या करने और फिर अपने ही घर में दफनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी रहीमा खातून ने वैवाहिक कलह के चलते अपने 40 वर्षीय पति सबियाल रहमान की हत्या कर दी. 

यह घटना 26 जून को गुवाहाटी के पांडु इलाके के जॉयमती नगर में हुई, जिसके बाद आरोपी ने अपने पति के शव को अपने घर के अंदर पांच फुट गहरे गड्ढे में दफन कर दिया. इस जोड़े की शादी को 15 साल हो गए थे और उनके दो बच्चे हैं. अपना अपराध छिपाने के लिए और पति रहमान के गायब होने के कारण उठ रहे सवालों से बचने के लिए रहीमा खातून ने अपने परिचित लोगों को बताया कि उसका पति किसी काम के चलते केरल गया हुआ है. 

हालांकि, जब लोगों को उसकी इस कहानी पर शक होने लगा तो उसने अपने पड़ोसियों से कहा कि उसकी तबियत ठीक नहीं है और वह अस्पताल जाने के बहाने घर से भाग गई. इसकी जानकारी सूत्रों ने एनडीटीवी को दी. 

हालांकि, रहीमा की यह कहानी ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाई और पीड़ित के भाई ने 12 जुलाई को पुलिस से संपर्क किया और रहमान की अनुपस्थिति की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद 13 जुलाई को रहीमा ने गुवाहाटी के जालुकबारी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और दावा किया कि उसके पति की मौत हो गई है. इसके बाद उसने कबूल किया कि उसने वैवाहिक विवाद के चलते अपने पति की हत्या कर दी थी और उसके शव को घर में ही दफना दिया था. 

गुवाहाटी के पुलिस उपायुक्च पद्मनाव बरुआ ने बताया, "पुलिस स्टेशन में शुरुआती पूछताछ में, उसने 26 जून की रात अपने पति के बीच हुए एक बड़े झगड़े के बाद उसकी हत्या करने की बात कबूल की. दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया था. उस रात जब यह झगड़ा हुआ था, तब उसका पति नशे में था." अधिकारी ने आगे कहा, "इस झगड़े में, उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई. वह घबरा गई और फिर उसने घर में लगभग पांच फुट गहरा गड्ढा खोदा और शव को उसमें फेंक दिया और उसे मिट्टी से ढक दिया."

रहीमा खातून के कबूलनामे के बाद, पुलिस ने रहमान का शव कब्र से निकालकर फोरेंसिक जांच के लिए रख दिया है. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अपराध में आरोपी की मदद करने वाले किसी और व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है.

अधिकारी ने कहा, "जब उसे पता चला कि पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है, तो वह डर गई और फिर गुवाहाटी वापस आकर जालुकबाड़ी पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। हमने उसका बयान दर्ज किया, उसे फोरेंसिक टीम के साथ उसके घर ले गए, मजिस्ट्रेट वहाँ मौजूद थे, और हमने उसके पति के सड़ चुके शव को कब्र से निकाला।"

उन्होंने आगे कहा, "एक महिला के लिए अकेले इतना बड़ा गड्ढा खोदकर शव को फेंकना संभव नहीं है। हमें शक है कि इसमें कुछ और लोग भी शामिल हैं। हम और संदिग्धों की तलाश करेंगे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com