
साल 2001 में एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म तुम बिन रिलीज हुई थी, जिसके गाने लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. इस फिल्म का एक-एक रोमांटिक और दर्द भरा गाना दिल को छूता है. तुम बिन ने बॉलीवुड को तीन नए स्टार प्रियांशु चटर्जी, राकेश बपत और हिमांशु मलिक दिए थे और साथ ही एक हीरोइन संदली सिन्हा बॉलीवुड को मिली थी, लेकिन दुर्भाग्यवश ये चारों इस फिल्म के बाद फिर किसी फिल्म से हिट नहीं हुए.हालांकि, तीनों एक्टर्स और हीरोइन सभी ने शानदार काम किया था. इनमें से बात करेंगे प्रियांशु चटर्जी की जिन्होंने फिल्म में शेखर मल्होत्रा का रोल प्ले किया था. 24 साल बाद तुम बिन के एक्टर प्रियांशु अब कैसे दिखते हैं, चलिए देखें...
2001 में किया था डेब्यू
फिल्म तुम बिन में टॉल एंड हैंडसम पर्सनैलिटी में नजर आए प्रियांशु अब 52 साल के हैं और उनका लुक पहले से ज्यादा नहीं बदला है. एक्टर का फेस लुक और हेयरस्टाइल आज भी वही है, लेकिन चेहरे पर अब थोड़ी-थोड़ी उम्र दिख रही है, लेकिन हैंडसमनेस में आज भी कोई कम नहीं दिख रही है. सोशल मीडिया पर वायरल नए वीडियो में वह सफेद कुर्ता पहने दिख रहे हैं. एक्टर ने आंखों पर चश्मा लगाया हुआ है और चेहरा आज भी कसा हुआ दिख रहा है. कुल मिलाकर प्रियांशु आजय भी गुड लुकिंग बॉय की कैटेगरी में खड़े हैं.
प्रियांशु का फिल्मी वर्कफ्रंट
प्रियांशु आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं, लेकिन वह साइड रोल में ही नजर आ रहे हैं. एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो तुम बिन के बाद वह आपको पहले भी कहीं देखा है, दिल का रिश्ता, पिंजर, मदहोशी, भूतनाथ, हेट स्टोरी 3 और 12वीं फेल जैसी पॉपुलर फिल्मों में देखा गया है. उन्होंने हालिया रिलीज धनुष स्टारर साउथ फिल्म कुबेर में हिंदी डबिंग का काम किया है. इसके अलावा वह कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला, फायरफ्लाइज: पार्थ और जुगनू, दिल दोस्ती डिलेमा जैसी वेब-सीरीज भी कर चुके हैं. फिलहाल एक्टर की झोली में पांच फिल्में द प्लेबैक सिंगर, हैप्पी पटेल, घोस्ट: ए हॉन्टिंग लव स्टोरी, बंगाल फाइल्स और श्रीदेवी बंगलो शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं