
- दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब में 12 अगस्त को गवर्निंग काउंसिल के कार्यकारी सदस्यों और सचिव प्रशासन के पद के लिए चुनाव होने वाला है.
- क्लब के सदस्य केवल सांसद या पूर्व सांसद होते हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता वोटर के रूप में शामिल हैं.
- राजीव प्रताप रूडी पिछले कई चुनावों में सचिव प्रशासन पद पर निर्विरोध विजेता रहे हैं और इस बार उनका मुकाबला संजीव बालयान से है.
दिल्ली का कंस्टीट्यूशन क्लब राजनीतिक गतिविधियों का अड्डा रहा है. यहां अक्सर राजनीतिक दलों की अहम बैठकें होती हैं. अनौपचारिक मुलाकातें होती हैं और खान-पान के अलावा वर्जिश करने के लिए एक आधुनिक जिम भी मौजूद है, लेकिन बाहर से शांत दिखने वाले इस क्लब के अंदर एक दिलचस्प राजनीतिक सुगबुगाहट चल रही है.
नरेंद्र मोदी भी हैं क्लब के वोटर
उसकी वजह है क्लब में होने वाला एक चुनाव. क्लब का संचालन करने वाली गवर्निंग काउंसिल के कार्यकारी सदस्यों के 11 पदों और सबसे ताकतवर सचिव ( प्रशासन ) के पद के लिए 12 अगस्त को चुनाव होना है. इस क्लब के सदस्य केवल सांसद या पूर्व सांसद ही होते हैं. लोकसभा अध्यक्ष इस क्लब के पदेन अध्यक्ष होते हैं. इस लिहाज़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस क्लब के मेंबर हैं और वोटर भी. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह , बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा , कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी जैसी दिग्गज नेता भी क्लब के वोटर हैं.
रूडी बनाम बालयान है मुकाबला
सन 2000 से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी क्लब के सचिव ( प्रशासन ) का पद संभाल रहे हैं और ज़्यादातर हर पांच साल पर होने वाले इस चुनाव में निर्विरोध जीतते आए हैं. सूत्रों के मुताबिक़ केवल एक बार उन्हें चुनाव में मुकाबला करना पड़ा, जिसमें उन्होंने रामनाथ कोविंद को हराया था. 2017 में राष्ट्रपति बने कोविंद तब बीजेपी के राज्यसभा सांसद हुआ करते थे. इस बार फिर रूडी चुनाव मैदान में हैं और उनके सामने एक बार फिर एक बीजेपी नेता ही मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से पूर्व लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालयान इस बार राजीव प्रताप रूडी के सामने ताल ठोक रहे हैं.
21 जुलाई से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में ये तय है कि सत्र के दौरान दोनों उम्मीदवार अपने-अपने पक्ष में वोट देने के लिए सांसदों के बीच जाकर अपना अभियान चलाएंगे. वैसे दोनों नेताओं ने अभी भी अपना चुनाव संपर्क अभियान चलाया हुआ है और अलग-अलग पार्टियों के सांसदों से मुलाक़ात कर रहे हैं.
क्लब में 11 कार्यकारी सदस्यों और पदेन अध्यक्ष के अलावा पदाधिकारियों के चार पद होते हैं. इनमें तीन पदों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है. सचिव ( खेल ) के पद पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला , सचिव ( संस्कृति ) के पद पर डीएमके सांसद तिरुचि शिवा और कोषाध्यक्ष के पद पर जितेंद्र रेड्डी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. सचिव ( प्रशासन ) का पद सबसे ताकतवर माना जाता है कि क्योंकि वही क्लब के संचालन का कर्ता-धर्ता होता है, जिसके लिए 12 अगस्त को चुनाव होना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं