विज्ञापन

रोहित शर्मा ने किया एक इशारा... और पलट गया पूरा मैच! डगआउट से 'हिटमैन' ने कैसे जिता दिया?

Delhi Capitals vs Mumbai Indians, 29th Match: रोहित शर्मा वैसे तो मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं हैं, लेकिन दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने दिखा दिया कि कैसे वह अभी भी अपने फैसलों से हारी हुई बाजी पलट सकते हैं.

रोहित शर्मा ने किया एक इशारा... और पलट गया पूरा मैच! डगआउट से 'हिटमैन' ने कैसे जिता दिया?
रोहित शर्मा के इशारे से बदला मैच का रुख

Delhi Capitals vs Mumbai Indians, 29th Match: रविवार (13 अप्रैल 2025) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर उनके विजय रथ को रोक दिया है. इस मैच से पहले अक्षर एंड कंपनी अपने शुरूआती चारो मुकाबलों में जीत हासिल कर अंकतालिका में टॉप पर काबिज थी. मगर एमआई के खिलाफ कुछ ऐसा हुआ जिससे सारे क्रिकेट जगत को यह समझ आ गया कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान क्यों हैं और कैसे वह कप्तान न होकर भी खेल का रुख कभी भी पलट सकते हैं.

डगआउट से लिखी दिल्ली कैपिटल्स की हार की स्क्रिप्ट

206 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स अपनी पांचवीं जीत की तरफ आगे बढ़ रही थी. करुण नायर (89) और अभिषेक पोरेल के बीच हुई शतकीय साझेदारी के बाद दिल्ली मजबूत स्थिति में थी. 13 ओवर की समाप्ति के बाद दिल्ली को सात ओवर में 61 रन की दरकार थी. पिछले मैच के हीरो केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर मौजूद थे. तभी रोहित शर्मा ने कोच महेला जयवर्धने को गेंद बदलने और नई गेंद की मांग करने की सलाह दी. उन्होंने यह भी इशारा किया कि वह नई गेंद से दोनों छोर से स्पिन को अटैक पर लगाएं. 

दरअसल, आईपीएल के 18वें सीजन में नियमानुसार दूसरी पारी में गेंदबाजी करती हुई टीम 11 ओवर के बाद गेंद बदलने की मांग कर सकती है. ऐसा मैदान पर ओस की वजह से बॉल गीली होने पर किया जा सकता है. 

रोहित शर्मा की सलाह ने पलट दिया मैच

गेंद बदलने की सलाह ने जल्द ही असर दिखाया. नई गेंद से बॉलिंग करने आए कर्ण शर्मा ने पहले ट्रिस्टन स्टब्स और फिर केएल राहुल को पवेलियन भेजकर हारा हुआ मैच मुंबई की झोली में डाल दिया. इस दौरान मिचेल सेंटनर और कर्ण शर्मा ने तीन ओवर में महज 19 खर्च किए. जिससे ये मैच दिल्ली से काफी दूर चला गया. नतीजन लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी की पूरी टीम एक ओवर शेष रहते हुए 193 रनों पर ही ढेर हो गई. 

करुण का कमबैक नहीं आया काम

करीब तीन साल बाद आईपीएल में कमबैक कर रहे करुण नायर ने 40 गेंदों में 89 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से 12 चौके और पांच गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. मुकाबले में उन्होंने टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा और उनके खिलाफ भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण ने पहले विजय हजारे में रनों की बरसात की और अब आईपीएल में धमाकेदार वापसी की है. अफसोस की बात ये रही कि उनकी यह पारी टीम को जिता नहीं सकी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बचे हुए मैचों में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

टूटा दिल्ली की जीत का सिलसिला 

दिल्ली कैपिटल्स इस मैच से पहले अपने चारों मैच जीत चुकी थी, लेकिन अपने घर पर पहला मैच खेलने उतरी मेजबान टीम की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई है. कैपिटल्स का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ घरेलू मैदान पर ही है. यहां देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या दिल्ली की टीम जीत की पटरी पर वापस लौट पाएगी या नहीं. 

यह भी पढ़ें- फखर जमां की तूफानी बल्लेबाजी के बाद अफरीदी की घातक गेंदबाजी, लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 79 रनों से धोया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: