विज्ञापन

फखर जमां की तूफानी बल्लेबाजी के बाद अफरीदी की घातक गेंदबाजी, लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 79 रनों से धोया

Lahore Qalandars Beat Quetta Gladiators By 79 Runs: पीएसएल 2025 के चौथे मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की भिड़त क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ हुई थी. जहां कलंदर्स की टीम 79 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही.

फखर जमां की तूफानी बल्लेबाजी के बाद अफरीदी की घातक गेंदबाजी, लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 79 रनों से धोया
लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 79 रनों से धोया

Lahore Qalandars Beat Quetta Gladiators By 79 Runs: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का चौथा मुकाबला बीते रविवार (13 मार्च) को लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स की टीम 79 रनों के बड़े अंतर से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो कलंदर्स के सलामी बल्लेबाज फखर जमां रहे. जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 39 गेंद में 171.79 की स्ट्राइक रेट से 67 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से सात चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले. जिसके के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से चुना गया. 

जमां के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स का बल्ला भी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ जमकर चला. उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों का सामना किया. इस बीच 263.16 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और चार छक्के निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा शफीक और डेरिल मिचेल ने क्रमशः 37-37 रनों का योगदान दिया. नतीजन कलंदर्स की टीम रावलपिंडी में टॉस हारकर पहले बलेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

140 रनों पर सिमट गई क्वेटा ग्लैडिएटर्स

विपक्षी टीम लाहौर कलंदर्स की तरफ से मिले 220 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने क्वेटा ग्लैडिएटर्स की पूरी टीम 16.2 ओवरों में 140 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रिली रोसो ने जीत दिलाने की भरसक कोशिश की. मगर वह भी नाकामयाब रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने कुल 19 गेंदों का सामना किया. इस बीच 231.58 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से चार चौके और चार छक्के देखने को मिले. 

चौथे मुकाबले में इन गेंदबाजों का रहा जलवा 

पीएसएल के चौथे मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की तरफ से रिशाद हुसैन ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा शाहीन अफरीदी, आसिफ अफरीदी और सिकंदर रजा ने क्रमशः दो-दो, जबकि हारिस रऊफ के खाते में एक विकेट आए. 

वहीं क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से अकील हुसैन और अबरार अहमद ने सर्वाधिक दो-दो, जबकि फहीम अशरफ और उस्मान तारिक ने एक-एक विकेट चटकाए थे. 

'प्लेयर ऑफ द मैच' फखर जमां का बयान 

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ उम्दा अर्धशतकीय पारी के लिए फखर जमां को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'जब आप लंबे समय तक खेलते हैं, तो मुकाबले टक्कर के हो जाते हैं. मुझे नहीं पता था कि मैं फॉर्म में था. विकेट मुझे इस तरह खेलने की अनुमति नहीं दे रहा था. एक वक्त पर शफीक ने इसे आसान कर दिया और जिस तरह से बिलिंग्स ने बल्लेबाजी की, उससे मुझे रन बनाने में और आसानी हुई. गेंदबाजी हमेशा से हमारी ताकत रही है. जब हमने 200 रन बना दिए थे, तो मुझे लग रहा था कि हमारी जीत तय है और हम मैच जीत गए. खासकर जब आप टी20 में खेलते हो और ओपनर आपको एक अच्छी शुरुआत देता है, तो निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए हिटिंग आसान हो जाती है.' सौरभ कुमार के इनपुट के साथ 

यह भी पढ़ें- VIDEO: करुण नायर की धुनाई से बौखलाए बुमराह ने बीच मैदान में किया लफड़ा, रोहित बस मजे लेते रहे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: