
Rohit Sharma Shuts Down Retirement Rumors Confirms He's Not Leaving ODI: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma viral moment with Virat Kohli) ने अपने कैरियर को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे. आस्ट्रेलिया दौरे के समय से ही रोहित की कप्तानी और टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की पारी उनके कैरियर के लिये संजीवनी साबित हुई. उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड पर चार विकेट से मिली जीत के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं वनडे प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहा हूं, कृपया अफवाहें मत फैलाइये . भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ कोई फ्यूचर प्लान नहीं है. जो हो रहा है, वो चलता जायेगा."
इसके अलावा एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें रोहित शर्मा जश्न मनाने के क्रम में विराट कोहली से अपने रिटायरमेंट को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं .वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित, जश्न मनाने के क्रम में कहते हैं कि "भाई हम रिटायर नहीं हो रहे हैं". सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
"bhai hum koi retire nahi horey hai bhnch0d, mkc inko toh lagra hai....."
— Irroh (@irroh45) March 9, 2025
😭😭https://t.co/DqbhUkb9Sk
वहीं, भारत को खिताब दिलाने के बाद रोहित ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर भी बात की और कहा "मैने आज कुछ अलग नहीं किया. मैं पिछले तीन चार मैचों से ऐसा ही कर रहा था. मुझे पता है कि पावरप्ले में रन बनाना कितना अहम है क्योंकि हमने देखा है कि दस ओवरों के बाद फील्ड के फैलने और स्पिनरों के आने के बाद रन बनाना मुश्किल होता है.'
उन्होंने कहा ,‘‘ पिच धीमी थी और रन बनाना और मुश्किल हो गया था. ऐसे में शुरू में ही मौके लेना जरूरी था. मैने गेंदबाज को चुना जिसके खिलाफ रन बना सकता हूं. ऐसे में कई बार ज्यादा रन नहीं बनते.आज दस ओवरों के बाद मैने अपने खेल में थोड़ा बदलाव किया क्योंकि मुझे टिककर खेलना था . रोहित ने स्वीकार किया कि टीम की जीत में योगदान देना काफी संतोषजनक है.
उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप मैच जीतते हैं और उसमें योगदान देते हैं तो और बेहतर लगता है, मैने 2019 विश्व कप में भी काफी योगदान दिया लेकिन हम जीत नहीं सके थे तो उसमें मजा नहीं आया, अगर आप थोड़े रन बनाते हैं और जीतते हैं तो ज्यादा खुशी मिलती है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं