IPL 2025 Retention Live Streaming: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का पल समाप्त हो गया है. आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सभी टीमें अपने किन धुरंधरों को रिटेन करने वाली हैं. आज (31 अक्टूबर 2024) उनका ऐलान हो जाएगा. फैंस की नजरें देश के कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के उपर पर टिकी हुई हैं. खासकर रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, एमएस धोनी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या जैसे धुरंधरों पर. लोग यह जानने को बेकरार हैं कि उनकी पुराने टीमें उन्हें रिटेन करती हैं या वह आगामी सीजन में किसी अन्य टीम की तरफ शिरकत करते हुए नजर आएंगे. फैंस को आगामी रिटेंशन प्रकिया का काफी बेसब्री के साथ इंतजार है. कुछ लोग यह भी जानना चाहते हैं कि वह रिटेंशन प्रक्रिया का लाइव लुत्फ कहां और कितने बजे उठा सकते हैं. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.
कितने बजे शुरू होगा आईपीएल 2025 का रिटेंशन?
आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन प्रकिया 31 अक्टूबर यानी आज शाम 4.30 बजे से शुरू होगा.
आईपीएल रिटेंशन का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?
आईपीएल रिटेंशन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा.
आईपीएल रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
आईपीएल रिटेंशन की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखने को मिलेगी.
रिटेंशन के नियम
बात करें रिटेंशन नियम के बारे में तो सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा 6 खिलाड़ियों को दोबारा अपने साथ जोड़ सकती हैं. इन खिलाड़ियों को रिटेंशन नहीं तो राइट टू मैच (RTM) विकल्प के जरिए सभी टीमें अपने बेड़े में शामिल कर सकती हैं. इसके अलावा सभी फ्रेंचाइजी के पास ज्यादा से ज्यादा दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रीटेन करने का ऑप्शन दिया गया है. नियम के मुताबिक सभी टीमें ज्यादा से ज्यादा 5 कैप्ड खिलाड़ी रीटेन कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 Retention: टूट गई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम, बाहर हो रहा है विराट कोहली का जिगरी यार!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं