
Rohit Sharma: शॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज (West Indies vs India,Test Series)में प्लेइंग XI में स्थान नहीं मिल सका. एंटीगा और किंगस्टन टेस्ट में उन्हें बेंच पर बैठकर ही खेल देखने को मजबूर होना पड़ा. रोहित ने इस समय मौजमस्ती करते हुए गुजारा. बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें रोहित अपने दो कैरबियन प्रशंसकों के साथ बातचीत करने में मशगूल दिख रहे हैं. रोहित अपने फैंस के साथ खुलकर मिले. उनके नाम की टी-शर्ट पहने दो फैन्स ने इस दौरान डांस भी शुरू कर दिया और रोहित उनका जोश बढ़ाते हुए नजर आए. वेस्टइंडीज के लोग वैसे भी डांस के शौकीन होते हैं और वीडियो में इन दोनों के बिंदास स्टेप्स को देखकर यह बात समझी जा सकती है.
रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड
This is awesome from @ImRo45 when he randomly pulled out two of his loyal fans from the crowd in Jamaica #TeamIndia pic.twitter.com/PqRV1xtjgH
— BCCI (@BCCI) September 2, 2019
टेस्ट सीरीज में छाए रहे भारतीय खिलाड़ी, जसप्रीत बुमराह और हनुमा विहारी रहे टॉप पर
इससे पहले, एंटीगा टेस्ट के बाद रोहित शर्मा नए रोल में नजर आए थे. रोहित ने पहले टेस्ट में भारत की जीत के हीरो रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)पर सवालों के 'बाउंसर' फेंकने का काम किया. बीसीसीआई ने पहले टेस्ट मैच के बाद रोहित की इन दोनों खिलाड़ियों से बातचीत का वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था.
Part 2 of when @ImRo45 put on the anchor's hat is out!
— BCCI (@BCCI) August 27, 2019
The Hitman quizzes @Jaspritbumrah93 on the judicious use of outswing & asks @ajinkyarahane88 how he managed to keep the negative vibes away. By @28anand #TeamIndia
Full https://t.co/4JHST2PuQO pic.twitter.com/Epnz8Il0hO
When @ImRo45 put on the anchor's hat#TeamIndia registered their biggest overseas Test win last night and the Hitman caught up with boom boom @Jaspritbumrah93 and ice-cool @ajinkyarahane88 - by @28anand #WIvIND
— BCCI (@BCCI) August 26, 2019
Part 1 - https://t.co/6NAbnrVWBR pic.twitter.com/Vvny4bSJgy
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट सीरीज में अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को रोहित पर तरजीह दी गई. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया के टॉप 2 स्कोरर रहे. हनुमा ने सीरीज में 289 और रहाणे ने 271 रन बनाए. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने सीरीज में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए. रहाणे ने फॉर्म में वापसी करते हुए रोहित (Rohit Sharma) की टेस्ट टीम में वापसी की राह को फिलहाल मुश्किल बना दिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 के अंतर से जीत हासिल की. एंटीगा में हुआ पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 318 रन से जीता जबकि किंगस्टन के दूसरे टेस्ट में उसे 218 रन से जीत हासिल हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं