विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2023

होटल में पासपोर्ट छोड़ बस में चढ़ गए 'भुलक्कड़' रोहित शर्मा, खिलाड़ियों ने जमकर लिए मजे, देखें Video

Rohit Sharma News: रोहित शर्मा कितने बड़े भुलक्कड़ हैं इसका सबूत सामने आया है, जिसे देखकर फैन्स को कोहली के द्वारा कही गई बात याद आ गई है. सोशल मीडिया पर फैन्स भी जमकर मजे ले रहे हैं.

होटल में पासपोर्ट छोड़ बस में चढ़ गए 'भुलक्कड़' रोहित शर्मा, खिलाड़ियों ने जमकर लिए मजे, देखें Video
Rohit Sharma Forgetting passport video viral, रोहित शर्मा पासपोर्ट भूल गए

रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) बड़े भुलक्कड़ हैं. यह बात एक बार फिर साबित हो गई है. दरअसल, एशिया कप (Asia Cup Final) का खिताब जीतने के बाद जब भारतीय टीम (Indian Cricket Team) होटल से एयरपोर्ट के लिए जा रही थी तो रोहित अपना पासपोर्ट होटल  के कमरे में ही भूल गए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित बस में पहुंचकर काफी परेशान हो जाते हैं. हालांकि समय रहते होटल स्टाफ उन्हें पासपोर्ट लाकर दे देता है. जैसे ही यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही फैन्स विराट कोहली (Virat Kohli) की उस बात को याद करने लगे, जब खुद पूर्व कप्तान ने रोहित के इस भुलक्कड़ वाले आदत को लोगों के सामने लाने का काम किया था. साल 2017 में एक इंटरव्यू में कोहली ने रोहित के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो हमेशा अपना पासपोर्ट भूल जाते हैं. अब यह बात एक बार फिर सच साबित हो गई. 

बता दें कि भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीतने का काम किया था. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप जीतने में सफलता पाई है. वहीं, अब भारतीय टीम  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. 22 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा. वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. पहले दो वनडे में भारत के सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं बने हैं. रोहित की जगह पहले दो वनडे मैचों में भारत की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं. वहीं, तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी होगी. 

वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम विश्व कप से पहले 2 अभ्यास मैच खेलने वाली है. पहला मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा तो वहीं, 2 अक्टूबर को भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली है. 

यह भी पढ़ें:

"पता नहीं भारत ऐसा क्यों कर रहा,..." एशिया कप फाइनल के बाद वसीम अकरम ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग

"""सर सिराज को SUV गिफ्ट कर दें.." फैन ने आनंद महिंद्रा से की अपील, तो मिला ऐसा दिल जीतने वाला जवाब

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के आधार पर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com