विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2021

Latest ICC Test Rankings में रोहित शर्मा का धमाका, पहली बार करियर में हासिल की यह उपलब्धि, देखें टॉप 10

Latest ICC Test Rankings: आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग की घोषणा कर दी है. आईसीसी के द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बड़ी खुशखबरी है

Latest ICC Test Rankings में रोहित शर्मा का धमाका, पहली बार करियर में हासिल की यह उपलब्धि, देखें टॉप 10
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर 5 पर

Latest ICC Test Rankings: आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग की घोषणा कर दी है. आईसीसी के द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए बड़ी खुशखबरी है, रोहित भले ही नंबर 5 पर मौजूद हैं लेकिन उनके करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उनकी रैटिंग प्वाइंट 800 से ज्यादा है. रोहित के पास इस समय 813 रैटिंग प्वाइंट हैं जो पहली बार उन्होंने अपने टेस्ट करियर में हासिल की है. भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) नंर 6 पर हैं. कोहली के पास इस समय 783 रैंटिंग प्वाइंट हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा ने भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया था और 127 रन बनाने में सफल रहे थे. जिसके कारण ही उनकी रैंकिंग में काफी सुधार आया है. रोहित को 40 प्वाइंट का फायदा मिला है. 

इसके अलावा कोहली की रैंटिंग में भी सुधार हुआ है और 17 प्वाइंट आगे आए हैं. वैसे, इस समय बल्लेबाजी रैकिंग में टॉप पर जो रूट हैं जिनके पास रैटिंग प्वाइंट 903 हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन नंबर 2 पर काबिज हैं. नंबर 3 पर स्टीव स्मिथ हैं. मार्नस लाबुशाने नंबर 4 पर हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम इस समय रैंकिंग में नंबर 7 पर मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ें
* Shikhar Dhawan love story: फेसबुक पर हुई दोस्ती, जो प्यार में बदल गया, घरवालों के मर्जी के खिलाफ जाकर आयशा से की थी शादी
* भारत की जीत पर मोहम्मद कैफ ने किया मजेदार 'नागिन डांस'- Video
* बुमराह की शानदार गेंदबाजी को देखकर दंग रह गईं Wife संजना गणेशन, बोलीं- 'हर रोज आप पर गर्व होता है'

आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो भारत के जसप्रीत बुमराह नंबर 9 पर हैं तो वहीं ऑलराउंडर रैंकिंग (ICC Test all-rounder ranking) में शार्दुल टॉप 20 में अपनी जगह बना पाने में सफल हो गए हैं. 

बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के साथ चौथा टेस्ट मैच 157 रन से जीता था. अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. भारत इस समय सीरीज में 2-1 से इंग्लैंड से आगे हैं. 

VIDEO:  ​अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: