विज्ञापन

MI vs SRH: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर हासिल किया ये बड़ा मुकाम

Rohit Sharma 12 Thousand T20 Runs Record MI vs SRH: मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर पॉइंट्स टेबल में नंबर तीन पर पहुंची.

MI vs SRH: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, हैदराबाद के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर हासिल किया ये बड़ा मुकाम
Rohit Sharma T20 Runs Record MI vs SRH IPL 2025

Rohit Sharma 12 Thousand T20 Runs Record MI vs SRH: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपने 'हिटमैन' अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए इस मैच में रोहित ने 70 रनों की तूफानी पारी खेलकर ना सिर्फ टीम को मजबूत शुरुआत दी, बल्कि T20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले विराट कोहली के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए.

मैच से पहले रोहित को इस ऐतिहासिक उपलब्धि तक पहुंचने के लिए महज 12 रनों की ज़रूरत थी, जिसे उन्होंने आसानी से पार कर लिया. उन्होंने 152.17 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 8 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े और एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें 'हिटमैन' क्यों कहा जाता है. रोहित ने 456 मैचों और 443 पारियों में 30.91 की औसत से 12,058 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 80 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121* है. वह टी20 में आठवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

टी20 में भारतीयों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जिन्होंने 407 मैचों और 390 पारियों में 41.79 की औसत और 134.33 की स्ट्राइक रेट से 13,208 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और 101 अर्द्धशतक और 122* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. वह इस प्रारूप में पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. टी20 में अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 463 मैचों और 455 पारियों में 36.22 की औसत और 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14,562 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 88 अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175* है.

रोहित इस सीज़न में धीरे-धीरे अपनी लय हासिल कर रहे हैं, उन्होंने आठ पारियों में 32.57 की औसत और 154.05 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्द्धशतक और 76* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. रोहित शर्मा ने आईपीएल में लगातार दो बार 50 से ज़्यादा रन बनाए थे. उस साल उन्होंने दो बार ऐसा किया था, पाँच पारियों में चार बार 50 से ज़्यादा रन बनाए थे और 14 पारियों में पाँच अर्द्धशतकों के साथ 489 रन बनाकर छठे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी और अपनी टीम के शीर्ष स्कोरर बने थे.

आईपीएल 2024 के बाद से, रोहित रन-चेज़ में ज़्यादा शानदार रहे हैं, उन्होंने 15 पारियों में 40.92 की औसत और 153 से ज़्यादा के स्ट्राइक रेट से 532 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. हालाँकि, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, उन्होंने सात पारियों में 16.14 की औसत और 143.03 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ़ 113 रन बनाए हैं. रोहित के साथ विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने भी बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को मज़बूती दी. इन तीनों की त्रिमूर्ति ने मिलकर मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत दिला दी. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में अपनी स्थिति और मज़बूत की है, जबकि रोहित शर्मा ने अपने करियर में एक और स्वर्णिम अध्याय जोड़ दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: