विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2024

Ind vs Eng: "दुर्भाग्य से मैं वीज़ा...", शोएब बसीर को लेकर कप्तान रोहित शर्मा के बयान ने फैंस के बीच मचाई सनसनी

Rohit Sharma on Shoaib Bashir: दोनों टीमें के बीच पहला मुकाबला 25 जनवरी से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में शुरू होगा. 

Ind vs Eng: "दुर्भाग्य से मैं वीज़ा...", शोएब बसीर को लेकर कप्तान रोहित शर्मा के बयान ने फैंस के बीच मचाई सनसनी
Press Conference: Rohit Sharma on Shoaib Bashir Visa Controversy

Rohit Sharma on Shoaib Bashir: भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आमने सामने होने वाली हैं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एंड कंपनी हर पहलू पर विचार करके ही सीरीज का आगाज़ करना चाहेगी क्योंकि ये टेस्ट सीरीज साल 2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है. दोनों टीमें के बीच पहला मुकाबला 25 जनवरी से राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में शुरू होगा. कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में मैच से जुड़े तमाम पहलुओं पर बातचीत की है. जियो सिनेमा पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित ने बैजबॉल पर पूछे गए सवाल पर शानदार तरीके से जवाब दिया और साथ ही टीम टेस्ट मैच के महत्व को लेकर भी अपनी राय रखी है.

शोएब बसीर को लेकर रोहित ने कहा (Rohit Sharma on Shoaib Bashir)

रोहित शर्मा ने कहा, "मैं शोएब बशीर के लिए महसूस करता हूं - दुर्भाग्य से, मैं आपको अधिक जानकारी देने के लिए वीज़ा कार्यालय में नहीं बैठता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह इसे जल्दी प्राप्त कर लेगा और हमारे देश का आनंद उठाएगा."

बज़बॉल पर आपके क्या विचार हैं?

रोहित शर्मा ने कहा, "हम अपना क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मेरा ध्यान इस बात पर है कि एक टीम के तौर पर हम क्या करना चाहते हैं."

रोहित शर्मा ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा प्रारूप है जो आपको काफी चुनौती देता है, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम टेस्ट के बारे में और आने वाली पीढ़ियों के बारे में अधिक बात करें" 

विराट कोहली कमी को लेकर रोहित ने कहा

रोहित शर्मा ने कहा, "हमने कोहली की कमी को पूरा करने के लिए एक अनुभवी खिलाड़ी के पास वापस जाने के बारे में सोचा लेकिन फिर हम युवाओं को कब मौका देंगे क्योंकि हम नहीं चाहते कि वे विदेशों में सीधे तौर पर सामने आएं।" 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com