रोहित-शिखर की जोड़ी के वनडे में 2000 रन पूरे

रोहित-शिखर की जोड़ी के वनडे में 2000 रन पूरे

मीरपुर:

रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गुरुवार को यहां पहले विकेट के लिये 2000 रन पूरे किये। यह कारनामा करने वाली वह भारत की तीसरी सलामी जोड़ी है।

धवन और रोहित 42 मैचों में पारी का आगाज कर चुके हैं जिसमें उन्होंने लगभग 50 रन प्रति पारी की औसत से 2027 रन बनाये हैं। उनके नाम पर सात शतकीय और इतनी ही अर्धशतकीय साझेदारियां भी दर्ज हैं। वह वनडे में 2000 या इससे अधिक रन जोड़ने वाली विश्व की 15वीं जोड़ी बन गयी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने सलामी जोड़ी के रूप में 136 मैचों में सर्वाधिक 6609 रन जोड़े हैं। यह विश्व रिकॉर्ड भी है। तेंदुलकर ने वीरेंद्र सहवाग के साथ भी वनडे में पहले विकेट के लिये 93 मैचों में 3919 रन जोड़े हैं।