
- ऋषभ पंत शतक से चूके, खेली 97 रन की पारी
- पांचवें दिन पुजारा के साथ की 148 रन की साझेदारी
- भारतीय पारी को संभाला, पुजारा 77 रन बनाकर आउट हुए
Aus Vs Ind: सिडनी टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धुआंधार 97 रन की पारी खेली और भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आसानी से हार मानने नहीं दिया. बता दें कि पंत ने अपनी पारी में 2 छक्के और 12 चौके लगाए और आखिर में नाथन लियोन की गेंद पर कैच आउट हुए. पंत ने पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की. भले ही पंत शतक से चूक गए लेकिन अपनी पारी से क्रिकेट दिग्गज और फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे, भारतीय पू्र्व क्रिकेटरों ने ट्वीट कर पंत के द्वारा खेली गई साहसिक पारी की तारीफ की है. बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए पंत के हाथ में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें स्कैनिंग के लिए ले जाया गया था. चौथे दिन के खेल खत्म होने पर यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं था कि वो पांचवें दिन बल्लेबाजी कर पाएगें या नहीं. लेकिन पांचवें दिन रहाणे जल्द आउट हो गए जिसके बाद ऋषभ बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे.
He may not have got his but @RishabhPant17 can be very proud at the way he batted. Got India back into the game with his aggressive stroke play. Well done young man. #AUSvIND
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 11, 2021
उन्होंने अपने हाथ की परवाह किए बगैर जबर्दस्त बल्लेबाजी की और 97 रन ठोक डाले, पंत ने अपने शतक की भी परवाह नहीं की और शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए. पंत ने 118 गेंद पर 97 रन बनाए. सोशल मीडिया पर पंत की बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है. सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर पंत को उनके बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए बधाई दी है.
On our hand each finger does a different job, and that's exactly what @cheteshwar1 and @RishabhPant17 did for #TeamIndia. Wonderful partnership.#ONETEAMONECAUSE#AUSvIND pic.twitter.com/sUEwWXXvYj
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 11, 2021
Wonderful innings from Pant, his natural instinct should always be embraced. “Live by the sword, die by the sword”#AUSvIND
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) January 11, 2021
So much for the prediction of India scoring under 200, this pitch hasn't deteriorated anywhere near what I was expecting. Like the way Rishabh Pant's playing, it's the perfect approach to take in these conditions. And now it's game on #AUSvIND
— Ricky Ponting AO (@RickyPonting) January 11, 2021
Rishabh Pant played an inning of his lifetime. pic.twitter.com/1eElgGbhQG
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 11, 2021
बता दें कि पंत और पुजारा ने चौथे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की, इस दौरान दोनों ने मिलकर एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पंत और पुजारा ने भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया में चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. दोनों की जोड़ी ने विजय हजारे और रूसी मोदी के द्वारा बनाई गए साल 1949 में 139 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

Photo Credit: Twitter
Live by the sword, die by the sword. What a stunning innings from Rishabh Pant.
— Ben Jones (@benjonescricket) January 11, 2021
बता दें कि ऋषभ पंत दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिनके नाम टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक और 90 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. पंत ने अपने टेस्ट करियर में चौथी पारी के दौरान 114 रन और 97 रन की पारी खेली है. वहीं बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम 101 रन और 95 रन बनाए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं