विज्ञापन

Rishabh Pant: "फिर से एकदम नीचे..." न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट

Rishabh Pant Social Media Post: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद अगले मुकाबले में कमबैक करने का पक्का इरादा बना लिया है.

Rishabh Pant: "फिर से एकदम नीचे..." न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने भारत की हार के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद अगले मुकाबले में कमबैक करने का पक्का इरादा बना लिया है. ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में जुझारू बल्लेबाजी की और मात्र एक रन से शतक से चूक गए. मैच के बाद उन्होंने एक भावुक पोस्ट शेयर किया और अगले मुकाबले में टीम की जोरदार वापसी का भरोसा दिलाया है.

उन्होंने कहा,"यह गेम आपकी लिमिट को टेस्ट करता है. यह आपको एकदम से नीचे ले जाएगा, फिर ऊपर पहुंचा देगा और एक बार फिर से एकदम नीचे कर देगा. लेकिन, जो लोग इस चीज को पसंद करते हैं, वो हर बार मजबूती के साथ डटे रहते हैं. बेंगलुरु के क्राउड ने जिस तरह का प्यार और सपोर्ट दिया है, उसके लिए उन्हें आभार. हम मजबूती के साथ कमबैक करेंगे."

इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा,"कभी-कभी चुप रहना और भगवान को लोगों को दिखाने देना सबसे अच्छा होता है."

Latest and Breaking News on NDTV

बात अगर मैच की करें तो पहली पारी में मिली असफलता के बावजूद भारत ने सरफराज खान (150) और ऋषभ पंत (99) की मदद से दूसरी पारी में जोरदार वापसी की और स्कोरबोर्ड पर 462 रन जोड़े और मेहमान टीम के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए विल यंग (नाबाद 48) और रचिन रविंद्र (नाबाद 39) ने 75 रनों की मैच विजयी साझेदारी की, जिससे न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से टेस्ट जीतकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

न्यूजीलैंड की पहली पारी में जडेजा की गेंद पर विकेटकीपिंग करते हुए पंत के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. उनकी अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल ने मैच के बाकी बचे हिस्से में विकेटकीपिंग की. हालांकि, पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 99 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और शनिवार को सरफराज खान (150) के साथ 177 रनों की शानदार साझेदारी भी की.

यह 1988 (36 साल बाद) के बाद से भारत में न्यूजीलैंड की पहली टेस्ट जीत थी. भारतीय धरती पर 37 टेस्ट मैचों में सिर्फ तीसरी जीत थी. न्यूजीलैंड 2000 के बाद से भारत में चौथी पारी में 100+ के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने वाली पहली मेहमान टीम भी बन गई. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई में होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत के लिए अच्छी खबर, मोहम्मद शमी ने शुरू किया अभ्यास, देखें Video

यह भी पढ़ें: Rachin Ravindra: "मैं गेंदबाजों पर आक्रमण..." रचिन रवींद्र ने भारत के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद दिया बड़ा बयान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
IND vs AUS: भारत के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले आई बड़ी खुशखबरी, इस दिग्गज गेंदबाज ने शुरू किया अभ्यास
Rishabh Pant: "फिर से एकदम नीचे..." न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
Sanjay Manjrekar: "Not tactical best..." Sanjay Manjrekar questions Rohit Sharma's captaincy after 8 wicket defeat vs New Zealand
Next Article
Sanjay Manjrekar: "रणनीतिक रूप से..." संजय मांजरेकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com