विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2024

Rishabh Pant: "टॉस के समय सोचा था कि...", कप्तान पंत ने SRH के खिलाफ इसे बताया हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह

Rishabh Pant Statement: दिल्ली की यह आठ मैचों में पांचवीं हार है और टीम तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गयी है.

Rishabh Pant: "टॉस के समय सोचा था कि...", कप्तान पंत ने SRH के खिलाफ इसे बताया हार के पीछे की सबसे बड़ी वजह
Rishabh Pant on Lose vs SRH IPL 2024

Rishabh Pant on DC vs SRH IPL Match: ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए महज 38 गेंद में 131 रन की साझेदारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 67 रन से शिकस्त दी. सनराइजर्स हैदराबाद ने सात विकेट पर 266 रन का बड़ा स्कोर खड़ करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 19.1 ओवर में 199 रन पर आउट कर सात मैच में पांचवीं जीत दर्ज की. इस जीत से टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. दिल्ली की यह आठ मैचों में पांचवीं हार है और टीम तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गयी है.

हार के कारण को लेकर पंत ने कहा 

पहले गेंदबाजी करने का चयन करने पर पंत ने कहा मुझे लगता है कि इसके पीछे एकमात्र सोच यह थी कि ओस हो सकती है जो नहीं आई, लेकिन हमारे पास अभी भी मौका होता अगर हम उन्हें 220-230 तक सीमित कर देते. पावरप्ले में अंतर था, उन्होंने (125) रन बनाए और हमने उसके बाद तेजी से खेलना शुरू किया. दूसरी पारी में गेंद अधिक रुकी, यह हमारी अपेक्षा से अधिक थी, लेकिन जब हमें 260, 270 का पीछा करना था, तो आपको स्कोर बनाए रखना होगा. उम्मीद है, हम आगे चलकर अधिक विचार प्रक्रिया और स्पष्ट मानसिकता के साथ आएंगे. उनकी बल्लेबाजी अद्भुत रही है (फ्रेजर-मैकगर्क पर), वह हमारे लिए अच्छे रहे हैं, एक टीम के रूप में हमें यही करने की जरूरत है, एक साथ रहना है, उन क्षेत्रों पर ध्यान देना है जहां हम अगले गेम में सुधार कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: