भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 24 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम से छुट्टी मिलने के बाद इन दिनों आराम फरमा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपना एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में वह अपने घर में स्नकूर खेलते हुए नजर आ रहे हैं. पंत द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर उनके चाहने वाले भी लाइक और कमेंट कर अपना प्यार जता रहे हैं.
बता दें हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में पंत का प्रदर्शन शानदार रहा था. यही नहीं केएल राहुल की अनुपस्थिति में उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ-साथ उपकप्तानी की भी जिम्मेदारी निभाई थी. पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20 में तो फ्लॉप रहे, हालांकि उन्होंने दूसरे मुकाबले में जमकर बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंद में 52 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और एक बेहतरीन छक्का भी निकला.
दिल्ली की टीम होगी और मजबूत, अपने जमाने का स्टार ऑलराउंडर टीम में होने जा रहा है शामिल: रिपोर्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुए दूसरे T20 मुकाबले के बाद टीम मैनेजमेंट ने कोहली और पंत को आराम देने का फैसला लिया, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी बायोबबल से बाहर निकल गए. दोनों खिलाड़ियों को कल से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैचों की T20 श्रृंखला से भी आराम दिया गया है.
पंत और कोहली श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से टीम में वापसी करेंगे. टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत अगले माह चार मार्च से हो रही है. टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला चार मार्च से आठ मार्च के बीच मोहाली स्थित पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs SL 1st T20I Match: कब, कहां होगा लाइव प्रसारण, डिटेल से जान लें
वहीं इस श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 12 मार्च से 16 मार्च के बीच डे-नाइट मुकाबला होगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक जंग बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार.
टीम इंडिया के विकेटकीपर रहे ऋद्धिमान साहा को लगा डबल शॉक...
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं