
- मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत को दाहिने पैर में चोट लगने के कारण एंबुलेंस से मैदान से बाहर जाना पड़ा.
- पंत, क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलते हुए चोटिल हुए थे. पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.
- यह चोट पंत की इस सीरीज में दूसरी चोट है, पहले लॉर्ड्स टेस्ट में उनकी उंगली में चोट लगी थी.
Rishabh Pant Injury Update IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के चौथे मैच के पहले दिन भारत को बड़ा झटका लगा, जब ऋषभ पंत चोटिल हो गए और उन्हें बाहर जाने के लिए एंबुलेंस का सराहा लेना पड़ा. पंत क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने खेलने गए थे, लेकिन गेंद उनके पैर में लगी थी. .
Rishabh Pant is driven off the field of play after suffering some severe swelling on his right foot and Ravindra Jadeja walks out to the middle... 🩹 pic.twitter.com/vJlu5CABQ8
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 23, 2025
पंत दाहिने पैर में चोट लगने के बाद बाहर गए और उस समय 48 गेंद में 37 रन बनाकर खेल रहे थे. पहले उन्हें मैदान पर ही चिकित्सा दी गई, लेकिन उन्हें गोल्फ कार्ट में मैदान से बाहर ले जाया गया. पंत के दाहिने पैर से खून निकलता हुआ दिखा और पैर में काफी सूजन भी थी. उनकी हालिया चोट के बारे में और अधिक जानकारी का इंतजार है. वोक्स की फुल लेंथ गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर लगी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने पगबाधा की अपील की. लेकिन रिव्यू के बाद इस अपील को नकार दिया गया.

Photo Credit: AFP
ऋषभ पंत को मौजूदा सीरीज में दूसरी बार चोट लगी है. लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए उनकी उंगली में चोट लग गई थी जिसके कारण वह इंग्लैंड की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे. ध्रुव जुरेल ने तब विकेटकीपिंग की थी.
हर्षा भोगले ने ऑन एयर कहा, "पंत अपना पैर जमीन पर रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उनका खून बह रहा है." ऋषभ पंत को रिटायर्ड हर्ट हुए हैं और उनकी चोट कितनी गंभीर है क्या वह इस मुकाबले में और सीरीज के आखिरी मैच में खेल पाएंगे, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं है.
ऋषभ पंत के लिए अभी तक यह सीरीज शानदार गई है. उन्होंने छह पारियों में 70.83 की औसत से दो शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 425 रन बनाए हैं और वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 है. उनके दोनों शतक लीड्स में पहले टेस्ट के दौरान आए, ऐसा करने वाले वह भारत के पहले कीपर-बल्लेबाज बन गए.
वहीं बुधवार को चोटिल होने से पहले भी उन्होंने एक बड़ा स्कोर अपने नाम किया. पंत टेस्ट इतिहास में ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने, जिन्होंने किसी विदेशी धरती पर एक हजार से अधिक रन बनाए हैं. उनसे पहले कोई ऐसा नहीं कर पाया था. इसके अलावा पंत इंग्लैंड में बतौर मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं