Rishabh Pant Angry Reaction: रियान पराग (Riyan Parag) की नाबाद 84 रन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) टी20 मैच में गुरुवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. असम के 22 साल के रियान ने 45 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगा कर आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. उनकी ताबड़तोड़ पारी से टीम ने आखिरी सात ओवर में 92 रन जोड़े. राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 185 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को पांच विकेट पर 173 रन पर रोक दिया. मौजूदा आईपीएल सत्र में यह नौ मैचों में घरेलू टीम की नौवीं जीत है. राजस्थान के लिए यह दो मैचों में दूसरी जीत है जबकि दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है.
~Rishabh Pant looking very angry after his dismissal. He played a very bad knock of 28 after playing 26 balls.👀💀 pic.twitter.com/WZgvctVa8B
— 𝙎𝙝𝙖𝙮𝙖𝙣𝙙𝙚𝙚𝙥 (@Shayandeep07) March 28, 2024
पंत पवेलियन लौटे समय दीवार में बैट मारा (Rishabh Pant Hit Bat on Wall) और गुस्से का इजहार करते हुए देखे गए जिसका रिएक्शन सोशल मिडिया पर वायरल हो गया. पंत (Rishabh Pant vs RR) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 26 गेंद खेलते हुए 28 रन बनाये
RISHABH PANT GETS A SPECIAL JERSEY FOR HIS 100TH MATCH FOR DELHI...!!! 💥pic.twitter.com/nIvWYWH57E
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2024
राजस्थान के लिए यह दो मैचों में दूसरी जीत है जबकि दिल्ली की यह लगातार दूसरी हार है. दिल्ली के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंद में दो चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाये जबकि डेविड वॉर्नर ने 34 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 49 रन बनाये.
वार्नर ने अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे कप्तान ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 46 गेंद में 67 रन की साझेदारी की जबकि स्टब्स ने अक्षर के साथ 27 गेंद में 51 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को मैच में बनाये रखा था. राजस्थान के लिए नांद्रे बर्गर ने और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिये लेकिन आवेश खान ने आखिरी ओवर में 17 रन का बचाव करते हुए स्टब्स और अक्षर (नाबाद 15) के सामने सिर्फ चार रन खर्च किये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं