
Rinku Singh Father's Viral Video: स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह के पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो घर-घर जाकर गैस सिलेंडर की डिलीवरी करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी धूम मचा रहा है. बता दें कि रिंकू सिंह अब भारतीय क्रिकेट में एक जाना-माना नाम बन चुके हैं. इसके बाद भी उनके पिता ने अपना पुराना काम नहीं छोड़ा है और आज भी सिलेंडर डिलीवर का काम देखते हैं और खुद से करते हैं. फैन्स इस वीडियो को देखकर रिंकू सिंह के पिता को सलाम कर रहे हैं. फैन्स रिंकू सिंह के पिता के इस अंदाज पर दिल हार बैठे हैं.
Rinku Singh's father is seen supplying gas cylinders, Even as Rinku plays for India, his father continues his work as a gas cylinder provider.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) January 26, 2024
Hardworking family 👏 pic.twitter.com/pjOrXOwG1K
Real life hero
— कुमार ध्रुव साहू (@kumardhruv1234) January 27, 2024
Self respect is not depending on someone's hard earned money. Either it's a Son or Father, keep self independent.
— Bharath Nilakantam 🇮🇳 (@BharathVKN) January 27, 2024
दरअसल, कुछ महीने पहले रिंकू ने खुलासा किया था कि आज भी उनके पिता वही पुराना काम करते हैं. आज भी वो घर-घर जार LPG गैस की डिलीवरी किया करते हैं. रिंकू ने अपने पिता से कहा कि "वे अब आराम करें लेकिन वह अभी भी ऐसा करते हैं और अपने काम से प्यार करते हैं,' क्रिकेटर ने कहा, "अगर किसी ने पूरी जिंदगी काम किया है, तो उसे रुकने के लिए कहना मुश्किल है जब तक वह ऐसा न चाहे."
यह भी पढ़ें:
बता दें कि रिंकू सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ थात. केकेआर ने आईपीएल 2024 के लिए उन्हें 55 लाख रुपये में रिटेन किया है. उन्हें पहली बार केकेआर ने 2018 में 80 लाख रुपये में खरीदा था. भले ही पहला सीज़न अच्छा नहीं रहा, लेकिन उनकी काबिलियत पर केकेआर ने हमेशा से भरोसा दिखाया था. जिसका फायदा केकेआर को 2023 के आईपीएल में मिला था, जब रिंकू ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से कोलकाता को कई मैच जीताए थे.
हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने रिंकू की सराहना करते हुए कहा कि यह बल्लेबाज मैच विजेता है. वह एक शानदार खिलाड़ी है और उसे लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना अच्छा लगता है. आपको एक निरंतर खिलाड़ी बनने की जरूरत है जो हमेशा गेम जीतने की कोशिश करता रहे, रिंकू में वो बात है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं