विज्ञापन

'वह पहले से और बेहतर हो गया है...' रिकी पोंटिंग ने वर्तमान क्रिकेट में इस खिलाड़ी को बताया सबसे महान बल्लेबाज

Ricky Ponting react ON Joe Root: रिकी पोंटिंग ने एक बार फिर उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का महान बल्लेबाज मानते हैं. वह बल्लेबाज कोहली नहीं बल्कि...

'वह पहले से और बेहतर हो गया है...' रिकी पोंटिंग ने वर्तमान क्रिकेट में इस खिलाड़ी को बताया सबसे महान बल्लेबाज
Ricky Ponting big Statement ON Joe Root: पोंटिंग का बड़ा बयान
  • रिकी पोंटिंग ने जो रूट की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया में शतक बना सकते हैं.
  • रूट ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 14 टेस्ट मैचों में कुल 892 रन बनाए हैं लेकिन कोई शतक नहीं लगाया है.
  • पोंटिंग ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रूट को बैकफुट पर दबाव बनाने की रणनीति अपनाएंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ricky Ponting ON Joe Root: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिग (Ricky Ponting) ने विश्व क्रिकेट के उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसकी बल्लेबाजी दिन प्रतिदिन और भी बेहतर होते जा रही है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के जो रूट (Joe Root)  है. बता दें कि भारत के खिलाफ सीरीज के बाद इंग्लैंड की टीम को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में जाकर एशेज सीरीज खेलनी है. अबतक ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रूट ने एक भी टेस्ट शतक नहीं लगाया है .ऐसे में रिकी पोंटिंग को पूरी उम्मीद है कि इस बार एशेज जो ऑस्ट्रेलिया में होना  है, रूट वहां शतक लगाकर इतिहास बनाएंगे. 

जो रूट एशेज 2025 में अपनी बल्लेबाजी से करेंगे कमाल

स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए रिकी पोंटिंग ने कहा " ऑस्ट्रेलिया में महान खिलाड़ी बनने के लिए उसे 100 रनों की ज़रूरत नहीं है.. वह शानदार खिलाड़ी है. उसके नाम साढ़े 13 हज़ार रन हैं. मुझे लगता है कि इतना काफी है,  मुझे यकीन है कि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, ज़ाहिर है कि उसने 80 और 90 के पार रन बनाए हैं. सच कहूं तो मुझे लगता है कि वह एक बड़ी भूमिका निभाएगा."

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने कहा, " जहां तक इंग्लैंड का सवाल है, वह उस पूरे दौरे में एक बड़ी भूमिका निभाएगा. अगर वह ऑस्ट्रेलिया में 100 रन न बना पाने की मानसिक बाधा को पार कर लेते हैं तो वह वहां शतक न जमाने वाले आंकड़े को खत्म कर देंगे. मुझे यकीन है कि वह वहां शतक लगा पाएगा."

Latest and Breaking News on NDTV

पोंटिंग ने आगे कहा, "हम जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया कैसी गेंदबाजी करेगा और उन्होंने उसे पहले कहां गेंदबाजी की है. ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाज उसे पीछे धकेलने की कोशिश करेंगे.  उन्होंने उसे क्रीज पर फंसाने की कोशिश की है. वे चाहते हैं कि वह बैकफुट से पॉइंट की तरफ पंच करे. ऑस्ट्रेलिया में अतिरिक्त उछाल के साथ यही तो वे चाहते हैं."

पहले से कहीं बेहतर बल्लेबाज

पोंटिंग ने जो रूट को पहले से बेहतर बल्लेबाज करा दिया है. पोंटिंग ने रूट को लेकर कहा, " उन्हें लगता है कि वे उसे इस तरह आउट कर सकते हैं.  लेकिन देखिए, वह एक स्टार है. लंबे समय से है. और मुझे लगता है कि वह इस दौरे में रन बनाएगा क्योंकि वह अब पहले से कहीं बेहतर बल्लेबाज है. वह अब ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले से कहीं ज़्यादा बेहतर तरीके से तैयार होगा. "

पोंटिंग ने आगे कहा, "पिछले हफ़्ते ही उससे बात की और पता चला था कि  वह जिस तरह से अपनी बल्लेबाज़ी के बारे में सोचता है, जिस तरह से वह हर मैच और हर दौरे के लिए खुद को तैयार करता है, उसे देखकर लगता है कि वह 100 रन बनाने के लिए नहीं संघर्ष करेगा."

(Joe Root record in Australia Test Cricket)बता दें कि रूट ने ऑस्ट्रेलिया में अबतक अपने करियर में 14 मैच खेले हैं और कुल 892 रन बनाने में सफल रहे हैं लेकिन एक भी शतक ऑस्ट्रेलिया में नहीं लगा पाए हैं. रूट का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 89 रन रहा है. इस बार एशेज 2025 नवंबर में शुरू हो रहा है. (2025–26 Ashes series)

एशेज 2025-26 का कार्यक्रम (Ashes 2025-26 schedule)

पहला टेस्ट, ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ: 21-25 नवंबर

दूसरा टेस्ट, गाबा, ब्रिस्बेन: 4-8 दिसंबर

तीसरा टेस्ट, एडिलेड ओवल, एडिलेड: 17-21 दिसंबर

चौथा टेस्ट, मेलबर्न, मेलबर्न: 26-30 दिसंबर

पांचवां टेस्ट, सिडनी, सिडनी: 4-8 जनवरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com