
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 250 रन पर सिमट गई थी
जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को मिला था 127 रन का लक्ष्य
ख्वाजा मैन ऑफ द मैच और फिलेंडर मैन ऑफ द सीरीज
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम 'क्लीन स्वीप' से खुद को बचाने में कामयाब हो गई. दक्षिण अफ्रीका से शुरुआती दोनों टेस्ट लगभग संघर्ष किए बिना हारने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने देश में काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा था. सीरीज 2-1 के अंतर से दक्षिण अफ्रीका के नाम रही. शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा मैन ऑफ द मैच और दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर मैन ऑफ द सीरीज रहे.
पदार्पण कर रहे पीटर हैंड्सकांब (नाबाद 1) ने विजयी रन बनाया. पदार्पण कर रहे एक अन्य बल्लेबाज मैथ्यू रेनशा ने नाबाद 34 रन बनाए जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया को जब जीत के लिए दो रन की दरकार थी जब कप्तान स्टीव स्मिथ (40) काइल एबोट की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल करने के दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (47) और पहली पारी में शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा (0) के विकेट भी गंवाए.
वार्नर 51 गेंद में 47 रन की पारी खेलने के बाद रेनशा के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हुए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े. ख्वाजा सिर्फ दो गेंद खेलकर तबरेज शमसी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए. रेनशा ने इसके बाद कप्तान स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया और फिर हैंड्सकांब के साथ मिलकर जीत दिलाई.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम छह विकेट पर 194 रन से आगे खेलने उतरी और सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक (104) के करियर के दूसरे शतक के बावजूद 250 रन ही बना सकी. कुक आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे. उन्हें मिचेल स्टार्क ने बोल्ड किया. उन्होंने 240 गेंद की अपनी पारी के दौरान आठ चौके जड़े. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने 80 रन देकर चार जबकि लेग स्पिनर नाथन लियोन ने 60 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जोस हेजलवुड ने 41 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि जैकसन बर्ड को एक विकेट मिला.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया Vs द.अफ्रीका, तीसरा टेस्ट, जीत, उस्मान ख्वाजा, AUSvsSA, Third Test, Win, Usman Khawaja