RCB vs DC: आज होगा महामुकाबला, मंधाना के सामने होगी विश्व चैंपियन कप्तान, जानें मैच डिटेल्स

WPL का दूसरे दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स का सामना होगा यूपी वॉरियर्स से.

RCB vs DC: आज होगा महामुकाबला, मंधाना के सामने होगी विश्व चैंपियन कप्तान, जानें मैच डिटेल्स

आज होगा महामुकाबला, मंधाना के सानने होगी विश्व चैंपियन कप्तान

नई दिल्ली:

WPL 2023: मुंबई और गुजरात के बीच खेले गए हाई स्कोरिंग मुकाबले से महिला प्रीमियर लीग की शानदार शुरूआत हो चुकी है. अब टूर्नामेंट के दूसरे डबल हेडर खेले जाने हैं. दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरू और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स का सामना होगा यूपी वॉरियर्स से. पहले मुकाबले की अगर बात करें तो ये मैच ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पर अक्सर हाई स्कोरिंग मुकाबले खेले जाते हैं. आईपीएल 2022 में भी इस मैदान पर 16 मैच खेले गए जिसमें 7 बार 200 से अधिक का स्कोर बना. ब्रेबॉन के विकेट से बल्लेबाज़ों को मदद मिलती हुई नज़र आएगी. 

कैसी हैं दोनों टीमें 
दोनों टीमों की अगर बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरू स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेलती हुई दिखाई देगी. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया को 6 बार विश्व कप जीताने वाली मेग लेनिंग कर रही हैं.वहीं दोनों ही टीमों के पास स्टार प्लेयर्स की कोई कमी नहीं है. आरसीबी के पास मंधाना के अलावा दुनिया की बेहतरीन ऑलराउंडर एलिस पैरी होंगी. न्यूज़ीलैंड की सोफी डिवाइन, इंग्लैंड की हीदर नाइट, भारत की ऋचा घोष और रेणुका सिंह ठाकुर जैसी खिलाड़ी शामिल हैं. दूसरी तरफ दिल्ली की टीम में कप्तान मेंग लेनिंग के अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज,शेफाली वर्मा,राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप, एलिस कैप्सी और जेस जोनासन जैसी खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच एक ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मांधना, ऋचा घोष, एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), हेदर नाइट (इंग्लैंड), मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया), कनिका आहूजा, डेन वैन नीकर्क (साउथ अफ्रीका), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रीति बोस, कोमल जानजड, आशा शोभना, दीक्षा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयांका पाटिल.


दिल्ली कैपिटल्स
टीम- जेमिमा रोड्रिग्ज, मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया),शेफाली वर्मा,राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप (साउथ अफ्रीका),तितास साधु, एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), तारा नॉरिस (अमेरिका), लॉरा हैरिस (अमेरिका), जेसिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन (ऑस्ट्रेलिया), स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल.

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com