![‘बाज की नजर और जड्डू के थ्रो पर कभी शक नहीं करते’, सोशल मीडिया पर छाया रविंद्र जडेजा का थ्रो- Video ‘बाज की नजर और जड्डू के थ्रो पर कभी शक नहीं करते’, सोशल मीडिया पर छाया रविंद्र जडेजा का थ्रो- Video](https://c.ndtvimg.com/2022-09/uvje7hqo_ravindra-jadeja_625x300_01_September_22.jpg?downsize=773:435)
एशिया कप (Asia Cup 2022) के अपने दूसरे मैच में भारतीय टीम ने बुधवार को हांगकांग (IND vs HK) को 40 रन से हराया. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 193 रन का टारगेट रखा था. जिसके जवाब हांगकांग ने 20 ओवरों में पांच विकेट गवांकर 152 रन बनाए. भारत के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने विस्फोटक पारियों खेलकर अर्धशतक लगाए. सूर्या ने 26 गेंद में 68 रन की आक्रामक पारी खेली, जबकि कोहली ने 44 गेंद में नाबाद 59 रन बनाए. हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jdeja) ने भी फैंस का दिल जीतने का काम किया.
अपनी तेज नजरों और चुस्त फील्डिंग के लिए जाने-जाने वाले जडेजा ने हांगकांग के कप्तान निजाकत खान (Nizakat Khan) को जबरदस्त तरीके से रन आउट किया. रन लेने की कोशिश में निजाकत क्रीज से बाहर निकले लेकिन गेंद तब कर जड्डू तक पहुंच चुकी थी. जडेजा ने मौका देखते ही नॉन स्ट्राइकर एंड पर जोरदार थ्रो किया, निजाकत क्रीज में तब तक वापस नहीं आ सके और जडेजा ने उनका खेल खत्म किया.
Damnnn 🤯#INDvHKG #AsiaCup2022 #RavindraJadeja @imjadeja pic.twitter.com/xT1BH6W3hk
— Priyatham (@Priyatham973) August 31, 2022
थ्रो इतना शानदार था कि विराट कोहली (Virat Kohli) भी ये देखकर हैरान थे. फैंस को भी उनका ये रन आउट बहुत पसंद आया है. सोशल मीडिया पर इस रन आउट को लेकर मजेदार Memes वायरल हो रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी काफी मजेदार ट्वीट किया है.
And at that moment he knew, he messed up! #INDvHK pic.twitter.com/BLAEALznrR
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 31, 2022
If the ball is in Jaddus hands then one by one you are over.
— Mr.laZy (@shaik_ziaullah) August 31, 2022
Bulls eye👌💙. #RavindraJadeja #INDvHK pic.twitter.com/DmPwywtpuU
No Matter How Fast You Are, You Just Can't Steal Runs From Ravindra Jadeja 💥💥 #ViratKohli #RavindraJadeja pic.twitter.com/4YHRQGzApG
— प्रिया सिंह♡ (@Godkohli18) August 31, 2022
#AsiaCup2022 #RavindraJadeja #INDvHK
— Doc Saab (@The_Daxaab) August 31, 2022
Reel Hawkeye Real Hawkeye pic.twitter.com/Ox8Gf9Rlef
* हांगकांग के खिलाड़ी ने मैच के बाद ‘दीपक चाहर स्टाइल' में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं