भारत और हांगकांग के बीच बुधवार को दुबई में खेले गए मैच (India vs Hong Kong) के बाद दर्शकों को एक ‘लवली मूमेंट' देखने को मिला. टीम इंडिया की जीत के बाद हांगकांग के बल्लेबाज किंचित शाह (Kinchit Shah) ने अपनी गर्लफ्रेंड को घुटनों पर झुक कर प्रपोज किया. भारतीय मूल के किंचित शाह ने दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में भारत के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup 2022) मैच के बाद इस खास मौके को चुना. इस कपल के साथ-साथ फैंस के लिए भी ये पल काफी यादगार रहा.
Proposal after the match by Kinchit Shah and she said "Yes". pic.twitter.com/ltxJhjyspP
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2022
26 वर्षीय किंचित ने इस मैच में 28 गेंद खेलकर 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. भुवनेश्वर कुमार ने 17.1 ओवर में आवेश खान के हाथों कैच कराया.
She said YES!
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2022
A heartwarming moment where Hong Kong's @shah_kinchit95 proposed to his SO after playing a big match against India
A huge congratulations to the happy couple. We wish you all the joy and happiness in your new life together #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/CFypYMaPxj
फैंस को ऐसा ही नजर IPL 2021 में भी देखने को मिला था, जब CSK के स्टार ऑलराउंडर दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने जया भारद्वाज को प्रपोज किया था. जिसके बाद इन दोनों ने इस साल की शुरुआत में शादी कर ली.
Deepak chahar propose a girl in #CSKvPBKS match. pic.twitter.com/nTnjHDAkU2
— Indian News (@INDIANALLNEWS) October 7, 2021
Kl rahul ms dhoni uthappa
* SKY की तूफानी पारी देख किंग कोहली ने भी झुककर किया सलाम, RCB vs MI मैच की दिलाई याद- Video
भारत ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की 26 गेंद में 68 रन की आक्रामक पारी और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) के अर्धशतक से बुधवार को दुबई में एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच (Asia Cup T20) में हांगकांग को 40 रन से हराकर ग्रुप ए से सुपर चार में प्रवेश किया. भारत की यह लगातार दूसरी जीत है, उसने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था. ग्रुप बी से अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंच चुकी है.
भारत ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दो विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में हांगकांग की टीम ने पूरे ओवर खेले और पांच विकेट गंवाकर 152 रन बनाए.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं