
Ravindra Jadeja Bat Photo Viral On Social Media: गाबा टेस्ट की पहली पारी में रवींद्र जडेजा की तरफ से खेली गई 77 रनों की अर्धशतकीय पारी की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. केएल राहुल के बाद उन्होंने विकट परिस्थितियों में जिस तरह से संयमपूर्ण पारी खेली. उसे देख हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. मैच के दौरान अपनी उम्दा बल्लेबाजी के अलावा वह अपने बैट को लेकर भी सुर्खियों में रहे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर बल्ले के साथ उनकी एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बैट के निचले हिस्से पर एक घोड़े जैसी आकृति नजर आई. यही नहीं इस तस्वीर के साथ 'Marwadi Stallion' लिखा हुआ भी नजर आया. जिसका हिंदी में मतलब देखें तो 'मारवाड़ी घोड़ा' होता है.
'Marwadi Stallion' on Ravindra Jadeja's bat. pic.twitter.com/MWlbvDWTmK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 17, 2024
घुड़सवारी के शौकीन हैं रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा घुड़सवारी के काफी शौकीन हैं. ये बात जगजाहिर है. उन्हें जब भी मौका मिलता है. वह घुड़सवारी करने से नहीं चुकते हैं. समय-समय पर उनकी घोड़ों के साथ तस्वीरें भी सामने आती रहती हैं. जडेजा केवल घुड़सवारी ही नहीं करते हैं. उनके पास कई उम्दा नस्ल के घोड़े भी हैं.
300+ wickets in under 150 innings, 35+ batting average as a bowling allrounder, among the greatest fielders, one of the fittest Test cricketers with an unreal fitness record.
— Yash (@CSKYash_) December 17, 2024
Where does Ravindra Jadeja rank among all-time test cricketers?pic.twitter.com/42NMmdO7w4
गाबा में टीम इंडिया की जबदस्त वापसी
बात करें मैच के बारे में तो केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के संयम भरे अर्धशतकों की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के वर्षाबाधित चौथे दिन फॉलोआन बचा लिया है. हालांकि अब यह मैच ड्रॉ की ओर मुड़ता दिख रहा है.
मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने 123 गेंद में 77 रन बनाए. जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल है. वहीं राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए जिन्होंने 139 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाए.
खराब रोशनी के कारण खेल जल्दी समाप्त किए जाने तक भारत ने नौ विकेट पर 252 रन बना लिए थे. जसप्रीत बुमराह 10 और आकाश दीप 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है. (भाषा इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं